भोपाल।सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 के रिजल्ट में मध्यप्रदेश के होनहारों का जलवा दिखा है. आईएएस अफसर छोटे सिंह की बेटी छाया सिंह ने 65वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. इसके अलावा भोपाल के ही रहने दो सगे भाई सचिन गोयल की 209वीं व समीर गोयल को 222वीं रैंक आई है. मध्यप्रदेश के धार की एक और होनहार बेटी माही शर्मा ने भी प्रतिभा दिखाते हुए 106वीं रैंक हासिल की है तो सतना की रहने वाली काजल सिंह को 485वीं रैंक हासिल हुई है. गौरतलब है कि काजल के पिता विजय सिंह पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं.
छाया के पिता IAS, ग्वालियर में है पोस्टिंग
65वीं रैंक हासिल करने वाली छाया सिंह के पिता छोटे सिंह आईएएस हैं. छोटे सिंह वर्तमान में राजस्व मंडल ग्वालियर में अपर आयुक्त पद पर पदस्थ हैं। पिता ने बताया कि छाया सिंह ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में चौथे प्रयास में आईएएस बनने में सफलता पाई है. छाया ने CSE 2021 क्लियर किया था और 288वीं रैंक पाई थी. तब सिलेक्शन आईडीएएस में हुआ था. इसके पहले यूपीएससी में एएनआईपीएस सर्विस में सिलेक्ट हुई थीं.
छाया फिलहाल लद्दाख यात्रा पर, परिजनों को दी सूचना
भोपाल की रहने वाली छाया ने 65वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता छोटे सिंह ग्वालियर में अपर आयुक्त राजस्व के पद पर हैं. उनका कहना है "फिलहाल छाया लद्दाख की यात्रा पर है. उसने अपने चयन की सूचना एक परिचित के फोन से परिजनों को दी." खास बात ये है कि छाया सिंह का ये चौथा प्रयास था. आखिकार वह आईएएस बन गईं. इससे पहले छाया ने सीएसई 2021 पास किया था. उनका सिलेक्शन आईडीएएस में हो गया था.
IPS पुत्र और IAS अफसर के भाई अयान जैन को मिली 16वीं रैंक
भोपाल के 24 साल के अयान ने यूपीएससी परीक्षा 2023 के परिणाम में शानदार सफलता अर्जित की. उन्होंने इस बार 16वी रैंक प्राप्त की है. अपनी सफलता का श्रेय वो अपने माता-पिता को देते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्ट था। उनके पिता मुकेश जैन भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनके भाई अर्ष जैन IAS हैं. अभी अयान उज्जैन में SDM के पद पर कार्यरत हैं.
सिलेक्शन पर क्या बोले अयान जैन
भोपाल के अयान जैन का कहना है कि"मैं इसके लिए अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और अपने वरिष्ठों को श्रेय देता हूं. उन सभी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैंने परीक्षा का विश्लेषण किया, पिछले वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन किया और फिर आगे बढ़ने की रणनीति बनाई. यह मेरा तीसरा प्रयास था. इसलिए मैंने स्पष्ट रूप से पहले दो में की गई गलतियों से सीखा.".
भोपाल के दो सगे भाई सचिन व समीर का जलवा
भोपाल के रहने वाले दो सगे भाई सचिन गोयल को भी 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. इनके पिता संजय गोयल भेल भोपाल में बड़े पद पर कार्यरत हैं. वहीं, इनकी मां संगीता शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. भोपाल के ही रहने वाले अर्णव भंडारी का भी चयन हुआ है. उनकी रैंक 232 आई है. माना जा रहा है कि वह आईपीएस बनेंगे. अर्णव का कहना है "पिछले साल उनका चयन हो गया था लेकिन रिजर्व लिस्ट में नाम था. इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के लिए चयन हुआ था."