हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल, जानिए कोमल से सफलता का मंत्र - UPSC Civil Services Result 2023 - UPSC CIVIL SERVICES RESULT 2023

UPSC Civil Services Result 2023 Update : यूपीएससी की परीक्षा पास कर हरियाणा के कई बेटे और बेटियों ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. सिरसा की रहने वाली कोमल गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 221वीं रैंक हासिल की है जिसके बाद से उसके घर में जश्न का माहौल है. कोमल रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई किया करती थी.

UPSC Civil Services Result 2023 Update Komal Garg of Sirsa gets 221th National Rank in Civil Service Exam
सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 16, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:28 PM IST

सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल

सिरसा :संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. हरियाणा के सिरसा की बेटी कोमल गर्ग ने UPSC की परीक्षा पास कर ली है. कोमल ने 221 वां रैंक हासिल किया है. परीक्षा का परिणाम आते ही कोमल के घर में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

कोमल गर्ग ने सिरसा का नाम किया रौशन

यूपीएससी का रिजल्ट आने के बाद कोमल के घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया. कोमल और उसके परिवार को लगातार फ़ोन आ रहे हैं और बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. परिवार के लोगों ने कोमल को मिठाई खिलाकर यूपीएससी परीक्षा पास करने पर बधाई दी है. इसके साथ ही पटाखे जलाकर कोमल की उपलब्धि का जश्न भी मनाया गया.

ये भी पढ़ें :प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन

ये भी पढ़ें :पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार

रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी कोमल

कोमल की पढ़ाई सिरसा से ही शुरू हुई थी. सिरसा के अग्रसेन स्कूल में उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद साल 2020 में कोमल ने दिल्ली की यूनिवर्सिटी से बीए (BA) की परीक्षा पास की. इसके बाद उसने साल 2022 में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से MA की परीक्षा पास की. परिवार के लोगों को शुरू से ही अपनी बेटी के कामयाब होने की पूरी पूरी उम्मीद थी. कोमल का परिवार मिडिल क्लास फैमिली में आता है. कोमल गर्ग ने बताया कि उसको शुरू से ही पढ़ने का शौक था और वो रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई किया करती है. उसने यूपीएससी के लिए एक साल तक ऑनलाइन तैयारी की. पहली बार में यूपीएससी का प्री एग्जाम क्लीयर नहीं हुआ, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. परिवारजनों ने उसे पूरा सहयोग दिया और इसी का रिजल्ट है कि आज उसने यूपीएससी क्लीयर कर लिया है.

ये भी पढ़ें :सिद्धार्थ रामकुमार ने UPSC परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर पूरा किया सपना, दो बार आईपीएस के लिए हुआ था चयन

Last Updated : Apr 16, 2024, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details