हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन - UPSC Civil Services Result - UPSC CIVIL SERVICES RESULT

UPSC Civil Services Result 2023 Update : हरियाणा के जींद की रहने वाली प्रतिभा सहारण ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है. उन्हें यूपीएससी में 356वां रैंक हासिल किया है. उन्हें पहली कोशिश में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए दूसरी बार परीक्षा दी और आखिरकार आज उनका सपना साकार हो गया. फिलहाल प्रतिभा गुरुग्राम में हैं. प्रतिभा की मेहनत से साफ है कि जो हिम्मत नहीं हारते और लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश करते हैं, वो अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेते हैं.

UPSC Civil Services Result 2023 Update Gurugram Pratibha saharan from Jind of Haryana Gets 356th Rank in Civil Service Exam
जींद की प्रतिभा का यूपीएससी में सिलेक्शन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 16, 2024, 9:01 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद के जुलानी गांव की रहने वाली प्रतिभा सहारण ने अपनी दूसरी कोशिश में यूपीएससी परीक्षा में 356वां रैंक हासिल कर लिया है. प्रतिभा सहारण की इस उपलब्धि से जुलानी गांव में जश्र का माहौल है.

जींद के जुलानी गांव की रहने वाली हैं प्रतिभा

जुलानी गांव की रहने वाली प्रतिभा सहारण के दादा का जींद के इलाके में रसूख रहा है. उनके पिता जवाहर सिंह दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है, जबकि उनकी मां संतोष गुरूग्राम के स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की ट्रेनर है. वहीं उनका बड़ा भाई मनदीप विदेश मंत्रालय में काम करता है. जुलानी गांव में पैदा हुई प्रतिभा ने पांचवीं कक्षा तक जींद के आदर्श विद्या मंदिर में और फिर 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई निजी स्कूल से पास की. इसके बाद उनका परिवार गुरूग्राम में शिफ्ट हो गया. प्रतिभा ने बारहवीं की परीक्षा मैथ सब्जेक्ट के साथ गुरुग्राम में पास की, जबकि बीएससी की परीक्षा दिल्ली विश्वविधालय से की है.

ये भी पढ़ें :सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल, जानिए कोमल से सफलता का मंत्र

ये भी पढ़ें :हरियाणा में UPSC में नौकरी लगवाने के नाम पर 33 लाख की धोखाधड़ी, छत्तीसगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

यूपीएससी को पास करने का बनाया था लक्ष्य

साल 2020 में उन्होंने आईआईटी मुंबई से मैथ में एमएससी की. खास बात ये रही कि प्रतिभा ने सभी बोर्ड और हायर एजुकेशन के दौरान 80 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ परीक्षां क्लियर की है. यूपीएससी हमेशा से प्रतिभा का सपना रहा है. उन्हें पहली कोशिश में कामयाबी नहीं मिली लेकिन अपनी दूसरी कोशिश में उन्होंने 326वां रैंक लेकर माता-पिता के अलावा गांव और जिले का नाम रौशन कर दिया. प्रतिभा के माता-पिता ने इस दौरान उनका पूरा सपोर्ट किया और उन्हें पढ़ाई के लिए ज्यादा वक्त दिया. प्रतिभा ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें यूपीएससी क्लियर करनी है और आज उनका वो सपना साकार हो गया.

ये भी पढ़ें :UPSC में अनन्या ने पहले प्रयास में हासिल की तीसरी रैंक, विराट कोहली को बताया प्रेरणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details