हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

UPSC EPFO एग्जाम में हरियाणा ने गाड़े झंडे, APFC रिजल्ट में सचिव नेहरा टॉपर, पूनम नांदल को मिला 34वां रैंक - UPSC EPFO Result 2024 - UPSC EPFO RESULT 2024

UPSC EPFO Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. गुरुग्राम के सचिव नेहरा ने इसमें पहला रैंक हासिल किया है. वहीं गुरुग्राम की पूनम नांदल ने 34वींं रैंक हासिल की है.

UPSC EPFO Result 2024
UPSC EPFO एग्जाम में हरियाणा ने गाड़े झंडे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 6:05 PM IST

UPSC EPFO APFC रिजल्ट में सचिव नेहरा टॉपर, पूनम नांदल को मिला 34वां रैंक (Etv Bharat)

गुरुग्राम: संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम (UPSC EPFO Result 2024) घोषित कर दिए हैं. गुरुग्राम के सचिव नेहरा ने इसमें पहला रैंक हासिल किया है. जिसको लेकर सचिव नेहरा ने कहा "मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. रैंक वन का सपना हर किसी का होता है. मैंने भी टॉप 5 या 10 में आने के बारे में सोचा था, लेकिन रैंक 1 आना अप्रत्याशित था. IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी. उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की. मैंने कड़ी मेहनत की, ताकि में देश के विकास में योगदान दे सकें."

गुरुग्राम की पूनम का 34वां रैंक: गुरुग्राम की पूनम नांदल ने इस परीक्षा में 34 वां स्थान प्राप्त किया है. UPSC के EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के परिणाम में AIR-34 प्राप्त करने वाली पूनम नांदल ने बताया "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. मेरे परिवार में सभी खुश हैं. खासकर मेरे पति, जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की...मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था. मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली, लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई."

वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम: संघ लोक सेवा आयोग की ईपीएफओ सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा 2023 में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. वो आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in. के माध्यम से यूपीएससी ईपीएफओ परिणाम देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Success Story: किसान का बेटा बना एचसीएस अधिकारी, नौकरी के साथ की ऑनलाइन पढ़ाई, हासिल किया 48वां रैंक - Sahil Tyagi HCS Officer

ये भी पढ़ें- HCS परीक्षा में जींद का जलवा, अभिषेक ने हासिल किया पहला स्थान, ऋतु शर्मा को 30वीं रैंक - HCS Exam Result Declared

Last Updated : Jul 16, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details