बलरामपुर: कोतवाली थाने की हिरासत में युवक की मौत के बाद गुरुवार को जमकर बवाल हुआ. नाराज लोगों की भीड़ ने थाने पर पथराव किया. पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम आज जिला अस्पताल में किया गया. शव का पोस्टमार्टम बाहर से आए डॉक्टरों ने किया. जबतक पोस्टमार्टम चला तबतक अस्पताल के बाहर गहमा गहमी बनी रही. परिवार वालों ने अभी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. नाराज लोगों ने आज भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
कोतवाली थाने में युवक की मिली थी लाश:मृतक गुरुचरण मंडल जिला अस्पताल का कर्मचारी था. गुरुवार को पुलिस हिरासत के दौरान उसका शव बाथरूम के भीतर गमछे से लटका मिला. नाराज लोगों ने युवक की मौत पर जमकर हंगामा किया. हालात जब बेकाबू हो गए तब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को मौके से हटाया. नाराज लोग उसके बाद भी थाने के आगे हाईवे पर डटे रहे. एडिशनल एसपी ने भीड़ को समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन वो कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
हाईवे को किया जाम: कल हुए हंगामे के बाद शुक्रवार को पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर रही. भीड़ को रोकने के लिए आज जगह जगह पर बैरिकेडिंग किया गया. पुलिस के तमाम इंतजामों के बावजूद लोगों की भारी भीड़ जिला अस्पताल के बाहर जुट गई. जिला अस्पताल में ही गुरुचरण का पोस्टमार्टम किया जाना था. आज भी नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस की टीम परिजनों को शव सौंपना चाहती थी लेकिन परिजनों ने डेड बॉडी लेने से ही इंकार कर दिया. पुलिस और भीड़ के बीच आज भी झूमा झटकी के हालात बन गए.