हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

अंबाला से बिहार जा रही 80 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे 300 मुसाफिर, रास्ते में कई हुए बेहोश, हो गया जमकर बवाल - 300 Passengers in 80 Seater Bus - 300 PASSENGERS IN 80 SEATER BUS

300 Passengers in 80 Seater Bus Going from Ambala to Bihar : हरियाणा में प्राइवेट बसों की मनमानी का सिलसिला लगातार जारी है. हादसों के बावजूद ना तो प्रशासन कोई ध्यान देता है और ना ही कोई बसों की मनमानी पर लगाम लगाने वाला है. ताजा मामले में हरियाणा के अंबाला से उत्तरप्रदेश होते हुए बिहार जा रही 80 सीटर डबल डेकर बस में 300 मुसाफिरों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया. हालात ये हो गए कि करनाल पहुंचते-पहुंचते कई मुसाफिर बेहोश हो गए और यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

Uproar among the passengers in Karnal after many people fainted in the double deck bus going from Ambala Haryana to Bihar 300 passengers were seated instead of 80
अंबाला से बिहार जा रही 80 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे 300 मुसाफिर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 8, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 8:11 PM IST

अंबाला से बिहार जा रही 80 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे 300 मुसाफिर (ETV BHARAT)

करनाल :हरियाणा में प्राइवेट बसों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर प्राइवेट बस ड्राइवर क्षमता से ज्यादा सवारियों को अपनी बस में बैठा लेते हैं जिसके चलते कई हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला निकलकर करनाल से सामने आया है. मामला बीती रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. यहां पर एक 80 सीटर डबल डेकर बस में 300 सवारियों को जानवरों की तरह भरकर अंबाला से उत्तरप्रदेश होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था. इस दौरान कई यात्री बेहोश हो गए और आखिरकार करनाल में बस को रुकवाया गया.

80 सीटर बस में ठूंस-ठूंसकर भरे 300 मुसाफिर (ETV BHARAT)

80 सीटर बस में 300 मुसाफिर :पूरे मामले की जानकारी देते हुए बस में सवार मकतूर आलम ने बताया कि जब वे अंबाला से बस में बैठे थे, तब उन्होंने विरोध किया था कि उन्होंने पूरे पैसे दिए हैं और वे इतनी भीड़ वाली बस में नहीं जाएंगे लेकिन उनको डरा धमका कर बस में बैठा लिया गया. उन्होंने कहा कि एक सीट पर कई-कई लोग बैठे थे और पूरे 300 लोग बस के अंदर मौजूद थे. उन्होंने आगे बताया कि बस में एसी था, लेकिन उसे बंद करके रखा गया था. रास्ते में बस के अंदर सवारी ज्यादा होने के चलते वहां पर घबराहट पैदा हो गई जिसके चलते कहीं यात्री बेहोश हो गए और कहीं यात्रियों को उल्टियां शुरू हो गई. अम्बाला से बस करीब 60 से 70 किलोमीटर करनाल के तरावड़ी कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची थी जहां पर हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. सवारियों ने ड्राइवर को बस रोकने के लिए बोला तो ड्राइवर बोल रहा था कि आगे कहीं ढाबे पर रोकूंगा, लेकिन सवारियों ने आखिरकार बस को रुकवा लिया.

रास्ते में हुए बेहोश (ETV BHARAT)

ड्राइवर,कंडक्टर फरार :जिस जगह पर बस को रोका गया, वहां पर मौजूद एक शख्स ने उन लोगों के चिल्लाने की आवाज़ सुनी तो उसने फोन करके पुलिस को मौके पर बुला लिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बस में सवार एक यात्री अजय ने बताया कि बस में ठीक से पैर रखने तक की जगह मौजूद नहीं थी. वो भी घबराहट के चलते बस में बेहोश हो गया था. उसने आरोप लगाया कि जब लोगों ने मामले का विरोध किया तो कई बस के ड्राइवर और कंडक्टर मारपीट पर उतर आए. वहीं तरावड़ी थाना पुलिस ने बताया कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार है. बस से कुल 300 सवारियों को निकाला गया है. पुलिस ने बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

करनाल में रुकवाई गई बस (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी, हरियाणा के नूंह से साइबर ठग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :हरियाणा के झज्जर में बेख़ौफ़ बदमाश, बहादुरगढ़ में BJP नेता गौरव राठी के घर पर हमला, सुरक्षाकर्मी घायल

ये भी पढ़ें :बीवी ने की खुदकुशी, गम में पति ने भी दी जान, सोनीपत में डबल सुसाइड से सनसनी

Last Updated : Jul 8, 2024, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details