पटना के छात्रों ने काटा बवाल (ETV Bharat) पटना:हर्ष हत्याकांडके विरोध में आज सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हर्ष के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास भारी संख्या में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है. छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकाला है.
पटना में छात्रों ने काटा बवाल: मौके पर तीन से चार थाने की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात है. अशोक राजपथ इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं अशोक राजपथ जाम किया गया है और कारगिल चौक पर आगजनी की गई है. छात्र हर्ष राज हत्याकांड में मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हर्ष हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat) हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पुलिस ने जिस चंदन यादव को गिरफ्तार किया है, वह लाइनर का काम किया था. वह बिहटा के अम्हारा से गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने गिरफ्तारी का खुलासा किया है. वहीं सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज:छात्रों ने पटना के कारगिल चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. वहीं पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज किया. छात्रों ने पटना के कारगिल चौक पर जमकर आगजनी भी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.
पटना में छात्रों ने काटा बवाल (ETV Bharat) "हर्ष राज हत्या मामले में लाइनर का काम करने वाले चंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. एसआईटी टीम के द्वारा लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं इसमें जो लोग संलिप्त हैं उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और किसी को बक्शा नहीं जाएगा."- भारत सोनी,सिटी एसपी पूर्वी
'दोषियों को फांसी की सजा हो': छात्रों ने कहा कि वह लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक की हर्ष के दोषियों को पकड़ कर उन्हें फांसी नहीं दी जाती है. लॉ कॉलेज के सामने इतनी बड़ी घटना होती है और बाद में पता चलता है कि सीसीटीवी शोपीस के लिए है काम नहीं करता है.
"हर्ष राज को न्याय मिले. बुरी तरह से उसकी हत्या की गई. छात्रों की सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय भी ठोस कदम उठाए. परीक्षा के दौरान हत्या की गई, उस समय क्या पुलिस प्रशासन सो रहा था."- आक्रोशित छात्र
विश्वविद्यालय में सुरक्षा की मांग: विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव विपुल कुमार ने कहा कि वह इस घटना में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उनकी फांसी चाहते हैं. इसके साथ ही लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल और पटना विश्वविद्यालय के कुलपति का इस्तीफा भी चाहते हैं. छात्र संघ लंबे समय से विश्वविद्यालय में सुरक्षा की मांग करते रहा है लेकिन ना तो विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं ना ही सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा की निगरानी की जाती है.
"इस घटना से विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी आक्रोश है.राम मनोहर लोहिया कहते थे कि सड़क सुनी होगी तो संसद आवारा हो जाएगी. इसीलिए छात्र जिंदा कौम होने के नाते घटना पर विरोध प्रकट करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. हम तब तक सड़क पर रहेंगे जब तक हर्ष को न्याय नहीं मिलता है. परीक्षा कैंसिल हो गई है."- विपुल कुमार,महासचिव, विश्वविद्यालय छात्र संघ
क्या है पूरा मामला: पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला है. पटना सिटी एएसपी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में परीक्षा देने आए हर्ष राज नाम के छात्र की अपराधियों ने पीट-पीटकर सोमवार को हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार 18 मई को हर्ष राज ने समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के लिए प्रचार किया था. उसका एक फोटो भी सामने आया था जिसमें वह अशोक चौधरी की बेटी शांभवी के साथ दिख रहा है.
मारपीट का वीडियो आया सामने:हर्ष की हत्या का वीडियो भी सामने आया है जिसमें करीब 7-8 लोग हाथ में डंडा लिए कैंपस में घूम रहे हैं. उनलोगों ने गमछे से अपने चेहरा ढक रखा है. उसके बाद वीडियो में दिखता है कि एक युवक जमीन पर गिरा है और उसकी बुरी तरह से लात और डंडे से पिटाई की जा रही है. एक युवक हर्ष पर ईंट पत्थर से भी हमला कर रहा था.
इसे भी पढ़ें-समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए किया था प्रचार, पटना में हर्ष राज की हत्या से सनसनी - Harsh Raj Murder In Patna