वाराणसी :लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. वाराणसी में भी इसी दिन मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धन क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा की. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शाम 4:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. उसके बाद उनका काफिला रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के संत रविदास मंदिर पहुंचा. यहां उन्होंने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जिस तरह से देश का पिछले 10 सालों में विकास हुआ है उतना पिछली सरकारों ने नहीं किया है.
पीएम मोदी ने धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ, महाकाल उज्जैन, द्वारिका, इंद्र प्रस्थ का विकास किया है. जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा करने आया था. इस दौरान संत शिरोमणि रविदास जी का दर्शन किया है. चुनाव प्रचार के दौरान जो समर्थन मिल रहा है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी मतों से विजयी होंगे.