वाराणसी :जिले में DRI ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने दो सोना तस्करों को पकड़ा है. उनके पास से 2 किलो सोना भी बरामद किया गया है. सोने की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए डायरेक्ट्रेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस तमाम प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में मुखबिर से मिले इनपुट पर टीम ने यह कार्रवाई की. तस्कर नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे. बनारस रेलवे स्टेशन पर टीम ने उन्हें पकड़ लिया गया.
पकड़े गए तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के आशीष राणा और दिल्ली करोल बाग के तपस मिद्या के रूप में हुई है. इंटेलिजेंस के अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि दो सोना तस्कर बड़ी मात्रा में सोना लेकर के दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरान शुक्रवार की देर रात बनारस स्टेशन से जाने वाली नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या B5 की सीट संख्या 46 और 47 पर बैठे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
दोनों से पूछताछ हुई और इस दौरान जब उनकी तलाशी ली गई तो उनकी कमर में कपड़े के सहारे सोने की पत्तिया और जेवर बंधे हुए थे. दोनों तस्करों ने कोई भी कागजी दस्तावेज पेश नहीं किया. इससे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सोने का वजन 2.386 ग्राम है, जिसकी विदेशी कीमत एक करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपए आंकी जा रही है.