उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कतर से कंप्यूटर ट्रेनिंग लेकर आया लखनऊ; लड़कियों के न्यूड फोटो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जानें कैसे खुली पोल - Blackmailer arrested in Lucknow - BLACKMAILER ARRESTED IN LUCKNOW

यूपी एसटीएफ ने AI तकनीक से लड़कियों के न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले रब्बानी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वो एक साल पहले कतर से काम करके वापस भारत लौटा था.

Etv Bharat
यूपी एसटीएफ ने रब्बानी को गिरफ्तार किया (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:20 PM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने राजधानी से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों की AI तकनीकी और डीप फेक की सहायता न्यूड फोटो बनाता और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर होटल में बुलाया करता था. आरोपी युवक रब्बानी अब तक करीब एक दर्जन लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है. वह बाराबंकी का रहने वाला है और एक वर्ष पहले ही कतर से काम कर वापस भारत लौटा था.

एएसपी STF विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि बीते दिनों लखनऊ के गाजीपुर में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. इसमें बताया गया था कि एक 15 वर्षीय बच्ची की किसी ने AI व डीप फेक की मदद से न्यूड तस्वीर बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर होटल में बुला रहा था. इसके बाद यूपी STF ने इस मामले की जांच शुरू की और मंगलवार को चिनहट इलाके से बाराबंकी के रहने वाले रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया.

लखनऊ में करने लगा लड़कियों को ब्लैकमेल: एएसपी के मुताबिक, पूछताछ में रब्बानी ने बताया कि वह दसवीं पास है. जनवरी-2023 में वह नौकरी करने कतर गया था. वहां पर उसने 6 महीना कम्प्यूटर पर एडिटिंग का काम किया, फिर भारत वापस आ गया. जनवरी-2024 में टेलीग्राम के माध्यम से Deepfake व Bot NubeeAl ग्रुप से जुडा. यहां पर वेबसाइट और ऐप के माध्यम से न्यूड फोटो बनाने के लिए फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और ऐप के साथ वीपीएन इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हुई.

इसके बाद उसने Instagram से लडकियों की फोटो/वीडियो चोरी कर AI/Deepfake के माध्यम से Nude Images/Edit video बनाकर App का प्रयोग कर फर्जी ईमेल बनाये. उसी फर्जी ईमेल का प्रयोग कर फर्जी Instagram आईडी बनाकर Instagram पर लडकियों से चैट/कॉल करके उनके Nude Images/Edit video उन्हीं को भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर होटल में मिलने बुलाने लगा. उनको रुपयों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

लखनऊ के गाजीपुर और विकास नगर की लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक नाबालिग लड़की के Instagram अकाउंट से मई 2024 में फोटो और वीडियो चोरी किया था. इसके बाद उसके नाम से Instagram पर 5 अकाउंट बनाकर उससे चैट किया. उसकी न्यूड फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने लगा. इस पर उस लड़की ने अपने को स्टूडेण्ट बताया. तब इसने होटल में मिलने के लिए दबाव बनाया. वरना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. एएसपी के मुताबिक, रब्बानी करीब दस लड़कियों के Instagram अकाउंट से फोटो चोरी कर उनकी फर्जी Instagram Id बनाकर उनसे चैट कर उनकी न्यूड फोटो भेजकर होटल में मिलने बुला चुका है और पैसे की भी मांग कर चुका है.

फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को बताता था RJ: एएसपी STF के मुताबिक, आरोपी रब्बानी लखनऊ की एक और लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड Maker ऐप के की मदद से अपना फोटो लगाकर राज सिंह नाम से बनाया है. इसका प्रयोग लडकियों को चैट के दौरान खुद को RJ बताने के लिए और होटलों में आईडी के रूप में करता है.

ये भी पढ़ें-पीपीएस अफसरों को योगी सरकार का तोहफा; 33 हुए प्रमोट, संजीव सिन्हा और अर्चना सिंह जैसे सीओ बने एएसपी - UP PPS OFFICER PROMOTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details