लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. पेपर लीक करने की स्क्रिप्ट लिखने वाले मध्य प्रदेश के राजीव नयन मिश्रा को नोएडा से UP STF ने गिरफ्तार किया है. राजीव ने न सिर्फ पेपर लीक करवाया था, बल्कि अभ्यर्थियों को पेपर देकर रटवाया भी था.
एसटीएफ के मुताबिक, राजीव नयन ने पेपर लीक करवाने के लिए सभी आरोपियों को इकट्ठा किया था. इसके अलावा गुजरात में ट्रांसपोर्ट कंपनी से पेपर निकालने के लिए ताला खोलने का एक्सपर्ट भी उसी ने ढूंढा था.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात यूपी पुलिस पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. राजीव नयन मिश्रा ने गुजरात से पेपर लीक करवाया और फिर गुरुग्राम व रीवा में स्थित रिसॉर्ट में अपने गैंग के साथ अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था. राजीव नयन मिश्रा एनएचएम घोटाले में ग्वालियर व यूपी टेट पेपर लीक मामले में भी जेल जा चुका है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को हुए यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ था. इस मामले में वाराणसी, मेरठ, आगरा समेत कई जिलों में 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें करीब 54 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.