ETV Bharat / bharat

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025; विद्यार्थियों ने अंग्रेजी के सवाल पर जताई आपत्ति, बोले- 'बाकी आसान था पेपर' - CBSE BOARD EXAM REACTION

राजधानी में 40 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए करीब 36 हजार से अधिक विद्यार्थी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 6:32 PM IST

लखनऊ : सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राजधानी में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 36 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए. हाईस्कूल में पहले दिन इंग्लिश विषय का पेपर था. इस पेपर को लेकर विद्यार्थियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही, जहां कुछ छात्र पेपर को आसान बता रहे थे, वहीं कुछ विद्यार्थियों ने कुछ सवालों को लेकर आपत्ति भी जताई है. छात्रों का कहना था कि जो प्रश्न पत्र में पूछा गया वह उनके सिलेबस में कभी पढ़ाया ही नहीं गया है, हालांकि इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों का कहना है कि अगर छात्रों की आपत्ति है तो बोर्ड इस पर जरूर विचार करेगा.

सेट 4 की सीरीज पर छात्रों को आपत्ति : लखनऊ के हजरतगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर पेपर देने आए विद्यार्थियों का कहना है कि हाईस्कूल के इंग्लिश विषय के सेट 4 पीक्यू कोड (सीरीज एचएफईजी) सेक्शन डी का सवाल नंबर आठ का ऑप्शन ए को लेकर आपत्ति है. परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों का कहना है कि यह सवाल चार नंबर का पूछा गया था, जबकि यह कभी भी टेस्ट बुक में शामिल ही नहीं था. सेक्शन डी लिटरेचर के सवाल नंबर 8 में 3 सवाल पूछे गए थे. जिसमें छात्रों को किन्हीं दो के जवाब देने थे. दो सवालों के जवाब देने पर छात्रों को 8 नंबर मिलना था. छात्रों का कहना था कि पहला सवाल आउट ऑफ सिलेबस आने के कारण उन्हें मजबूरी में बी और सी ऑप्शन के ही सवालों को हल करना पड़ा.

परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया (Video credit: ETV Bharat)

इस विषय पर सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान का कहना इस तरह की आपत्ति अभी स्कूलों के शिक्षकों की तरफ से नहीं दर्ज कराई गई है, अगर ऐसा है तो आपत्ति मिलने के बाद बोर्ड को इससे अवगत करा दिया जाएगा.

छात्रों ने पेपर को बताया आसान : हाईस्कूल इंग्लिश का पेपर देकर निकली छात्रा पल्लवी नेगी ने बताया कि ओवरऑल पेपर की बात करें तो यह काफी आसान था. पेपर इतना भी लंबा नहीं आया था कि इसे निर्धारित समय में पूरा ना किया जा सके. विद्यार्थियों ने बताया कि बीते साल की तुलना में पेपर काफी आसान रहा है. वहीं पेपर देकर निकले आयुष का कहना था कि पेपर कॉपी आसान था, लेकिन इसके अनसीन पैसेज में एक पैसेज काफी डिफिकल्ट पूछा गया था ओवरऑल पेपर काफी आसान आया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 40 केंद्रों पर शुरू हुई CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, 18 मार्च तक होंगे पेपर - CBSE EXAM IN LUCKNOW TODAY

लखनऊ : सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राजधानी में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 36 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए. हाईस्कूल में पहले दिन इंग्लिश विषय का पेपर था. इस पेपर को लेकर विद्यार्थियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही, जहां कुछ छात्र पेपर को आसान बता रहे थे, वहीं कुछ विद्यार्थियों ने कुछ सवालों को लेकर आपत्ति भी जताई है. छात्रों का कहना था कि जो प्रश्न पत्र में पूछा गया वह उनके सिलेबस में कभी पढ़ाया ही नहीं गया है, हालांकि इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों का कहना है कि अगर छात्रों की आपत्ति है तो बोर्ड इस पर जरूर विचार करेगा.

सेट 4 की सीरीज पर छात्रों को आपत्ति : लखनऊ के हजरतगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर पेपर देने आए विद्यार्थियों का कहना है कि हाईस्कूल के इंग्लिश विषय के सेट 4 पीक्यू कोड (सीरीज एचएफईजी) सेक्शन डी का सवाल नंबर आठ का ऑप्शन ए को लेकर आपत्ति है. परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों का कहना है कि यह सवाल चार नंबर का पूछा गया था, जबकि यह कभी भी टेस्ट बुक में शामिल ही नहीं था. सेक्शन डी लिटरेचर के सवाल नंबर 8 में 3 सवाल पूछे गए थे. जिसमें छात्रों को किन्हीं दो के जवाब देने थे. दो सवालों के जवाब देने पर छात्रों को 8 नंबर मिलना था. छात्रों का कहना था कि पहला सवाल आउट ऑफ सिलेबस आने के कारण उन्हें मजबूरी में बी और सी ऑप्शन के ही सवालों को हल करना पड़ा.

परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया (Video credit: ETV Bharat)

इस विषय पर सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. जावेद आलम खान का कहना इस तरह की आपत्ति अभी स्कूलों के शिक्षकों की तरफ से नहीं दर्ज कराई गई है, अगर ऐसा है तो आपत्ति मिलने के बाद बोर्ड को इससे अवगत करा दिया जाएगा.

छात्रों ने पेपर को बताया आसान : हाईस्कूल इंग्लिश का पेपर देकर निकली छात्रा पल्लवी नेगी ने बताया कि ओवरऑल पेपर की बात करें तो यह काफी आसान था. पेपर इतना भी लंबा नहीं आया था कि इसे निर्धारित समय में पूरा ना किया जा सके. विद्यार्थियों ने बताया कि बीते साल की तुलना में पेपर काफी आसान रहा है. वहीं पेपर देकर निकले आयुष का कहना था कि पेपर कॉपी आसान था, लेकिन इसके अनसीन पैसेज में एक पैसेज काफी डिफिकल्ट पूछा गया था ओवरऑल पेपर काफी आसान आया था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में 40 केंद्रों पर शुरू हुई CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, 18 मार्च तक होंगे पेपर - CBSE EXAM IN LUCKNOW TODAY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.