उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस के सिपाही की दरिंदगी; पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला गर्म सरिया, नाखून उखाड़े - UP Police Constable Brutality - UP POLICE CONSTABLE BRUTALITY

पिटाई से भी सन्तुष्टि नहीं मिली तो पति ने पत्नी के पैर के नाखून प्लास से खींचने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म सरिया डाल दिया. सीने को गर्म पेचकस से जला दिया. किसी तरह से मौका पाकर महिला घर से बाहर निकल आई और अपने मौसेरे भाई को फोन पर आपबीती सुनाई. इस पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और उसे अपने घर ले गए.

Etv Bharat
पुलिस में सिपाही विकास के साथ तीन साल पहले शिवाली की हुई थी शादी. (Photo Credit; Shivali Family)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 4:45 PM IST

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जनपद में एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम दिया. सिपाही ने पत्नी को कमरे में बन्द करके रात भर पीटा और प्लास से उसकी पैरों की अंगुलियों के नाखून तक खींच लिए. इतना ही नहीं, लोहे की सरिया को गर्म करके उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया. साथ ही महिला की छाती भी गर्म पेचकस से जला दी.

घटना के बारे में बताते एसपी सिटी रणविजय. (Video Credit; ETV Bharat)

पीड़ित महिला को उसके पीरिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सिपाही और उसके पीरिजनों के खिलाफ थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है.

मुरादाबाद जनपद का रहने वाला सिपाही विकास उन्नाव जनपद में तैनात है. 2021 में विकास की शादी कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवाली से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही शिवाली के सुसर सत्यप्रकाश और सास विनोद देवी दहेज में कार नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे.

कुछ समय बाद शिवाली ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके बाद से तो सिपाही विकास, सास-सुसर और अधिक प्रताड़ित करने लगे. बच्ची अभी डेढ़ साल की है. 13 अगस्त की रात को विकास छुट्टी लेकर घर आया था. घर आने के बाद विकास ने अपनी पत्नी शिवाली को कमरे में बंद करके पीटा.

पिटाई से भी सन्तुष्टि नहीं मिली तो उसने पत्नी के पैर के नाखून प्लास से खींचने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म सरिया डाल दिया. सीने को गर्म पेचकस से जला दिया. किसी तरह से मौका पाकर शिवाली घर से बाहर निकल आई और अपने मौसेरे भाई शेनकी को फोन पर आपबीती सुनाई.

इस पर मायके वाले मौके पर पहुंचे और उसे अपने घर ले गए. अगले दिन परिजन उसको लेकर पाकबड़ा थाने पहुचे. पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

एसपी सिटी रणविजय ने बताया कि पाकबड़ा थाने में एक महिला के पिता ने तहरीर दी कि उसकी बेटी के साथ सुसराल वालो ने मारपीट की है. इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी विकास अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. विकास 2019 बैच का सिपाही है. उसके पिता पीएसी में तैनात हैं. उनके खिलाफ भी विभाग को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ेंःदेखें VIDEO; बहराइच की कॉलोनी में तेंदुए का स्टंट, एक ईंट की दीवार पर चला

ABOUT THE AUTHOR

...view details