मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जनपद में एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम दिया. सिपाही ने पत्नी को कमरे में बन्द करके रात भर पीटा और प्लास से उसकी पैरों की अंगुलियों के नाखून तक खींच लिए. इतना ही नहीं, लोहे की सरिया को गर्म करके उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया. साथ ही महिला की छाती भी गर्म पेचकस से जला दी.
पीड़ित महिला को उसके पीरिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सिपाही और उसके पीरिजनों के खिलाफ थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है.
मुरादाबाद जनपद का रहने वाला सिपाही विकास उन्नाव जनपद में तैनात है. 2021 में विकास की शादी कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवाली से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही शिवाली के सुसर सत्यप्रकाश और सास विनोद देवी दहेज में कार नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे.
कुछ समय बाद शिवाली ने एक बेटी को जन्म दिया. उसके बाद से तो सिपाही विकास, सास-सुसर और अधिक प्रताड़ित करने लगे. बच्ची अभी डेढ़ साल की है. 13 अगस्त की रात को विकास छुट्टी लेकर घर आया था. घर आने के बाद विकास ने अपनी पत्नी शिवाली को कमरे में बंद करके पीटा.