उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

इकाना में टिकट की बिक्री और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी, लोकायुक्त ने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत 3 को भेजा नोटिस - Ekana Stadium

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह समेत 3 लोगों को लोकायुक्त की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस महीने के अंत तक सभी से जवाब दाखिल करने को कहा गया है.

इकाना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.
इकाना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:50 AM IST

Updated : May 5, 2024, 10:55 AM IST

लखनऊ :इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच के दौरान टिकट की बिक्री और खानपान-पार्किंग टेंडर में गड़बड़ी को लेकर लोकायुक्त ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व इकाना स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी, ट्रेजरार प्रेम मनोहर गुप्ता को जारी किया गया है. लोकायुक्त ने 29 मई तक सभी से जवाब दाखिल करने को कहा है.

लोकायुक्त ने इकाना स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह को 5 साल में खुद की आय के साथ ही पूरे परिवार की आय का पूरा ब्यौरा देने को कहा है. पूरे परिवार के आय की विस्तृत जानकारी मांगी गई है. इतने वर्षों में किस सदस्य ने कितनी कमाई की, यह भी बताना होगा. आरोप है कि इकाना स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप और आईपीएल मैच में वेंडर्स के चयन और उनको किए भुगतान में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी की गई.

पार्किंग, इंटरनेट, खानपान, सिक्योरिटी आदि कामों में बड़े पैमाने पर वसूली कर भ्रष्टाचार किया गया. इकाना स्टेडियम में हुए हर मैच में सभी काम एक ही वेंडर को देकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई. लोकायुक्त से की गई शिकायत में वर्ल्ड कप, आईपीएल के मैच में वेंडर्स के चयन की प्रक्रिया और उनको किए गए पेमेंट की जांच की मांग की गई थी. इस पर लोकायुक्त ने संज्ञान लिया.

लोकायुक्त ने यूपीसीए के अध्यक्ष व इकाना स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह समेत अन्य को नोटिस भेजा है. इस मामले में गौरव सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि अभी तक आधिकारिक रूप से मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे सूचना मिली है. टेंडर प्रक्रिया से ही लोगों को कार्य दिए जाते हैं, जहां तक आईपीएल की बात है तो उसमें यूपीसीए का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. आईपीएल में फ्रेंचाइजी ही सारा काम देखती है, वही टेंडर करती है.

यह भी पढ़ें :भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत: सात और आठ मई को यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना; आंधी भी चलेगी

Last Updated : May 5, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details