लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर आज मतदान है. इनमें से 12 सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. एक सीट रॉबर्टगंज में वोटिंग शुरू तो सुबह 7 बजे हो जाएगी लेकिन, खत्म शाम 4 बजे ही हो जाएगी.
यूपी में कितने फीसद हुआ मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिली है. कुल 55.55 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 51.84, बांसगांव में 51.59, चंदौली में 60.34, देवरिया में 55.30, गाजीपुर में 55.21, घोसी में 54.60, गोरखपुर में 54.69, कुशीनगर में 57.29, महाराजगंज में 60.08, मिर्जापुर में 57.72, रॉबर्ट्सगंज में 55.61, सलेमपुर में 51.25, वाराणसी में 56.35 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 5 बजे तक जानिए कितने फीसद हुआ मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 05 बजे तक 54 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 50.56, बांसगांव में 50.06, चंदौली में 58.19, देवरिया में 54.13, गाजीपुर में 53.53, घोसी में 53.19, गोरखपुर में 52.53, कुशीनगर में 56.04, महाराजगंज में 58.66, मिर्जापुर में 55.83, रॉबर्ट्सगंज में 54.25, सलेमपुर में 50.21, वाराणसी में 54.58 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 3 बजे तक कितना मतदान:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 03 बजे तक 46.83 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 43.54, बांसगांव में 43.71, चंदौली में 51.27, देवरिया में 47.32, गाजीपुर में 46.13, घोसी में 44.82, गोरखपुर में 44.69, कुशीनगर में 48.33, महाराजगंज में 51.16, मिर्जापुर में 48.81, रॉबर्ट्सगंज में 47.15, सलेमपुर में 43.48, वाराणसी में 48.38 फीसद मतदान हुआ है.
एक बजे तक 39.31 फीसद मतदान:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 01 बजे तक 39.31 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 38.04, बांसगांव में 37.74, चंदौली में 42.17, देवरिया में 39.44, गाजीपुर में 38.75, घोसी में 38.30, गोरखपुर में 37.39, कुशीनगर में 40.22, महाराजगंज में 42.29, मिर्जापुर में 41.55, रॉबर्ट्सगंज में 38.44, सलेमपुर में 37.49, वाराणसी में 39.25 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसद मतदान:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 11 बजे तक 28.02 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 27.81, बांसगांव में 28.30, चंदौली में 29.08, देवरिया में 28.10, गाजीपुर में 27.55, घोसी में 27.67, गोरखपुर में 26.64, कुशीनगर में 28.06, महाराजगंज में 29.66, मिर्जापुर में 29.54, रॉबर्ट्सगंज में 28.09, सलेमपुर में 27.94, वाराणसी में 26.13 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 9 बजे तक 12.94 फीसद मतदान:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के पहले दो घंटे में बंपर वोटिंग देखने को मिली है. यूपी की 13 सीटों पर 12.94 फीसद मतदान अब तक हो चुका है. बलिया में 13.42, बांसगांव में 10.37, चंदौली में 14.34, देवरिया में 13.74, गाजीपुर में 13.32, घोसी में 10.32, गोरखपुर में 12.99, कुशीनगर में 13.50, महाराजगंज में 14.44, मिर्जापुर में 14.93, रॉबर्ट्सगंज में 10.74, सलेमपुर में 13.39, वाराणसी में 12.66 फीसद मतदान हुआ है.