कानपुर :शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार की देर रात गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सीटीआई बस्ती में आवारा कुत्तों ने मासूम भाई-बहन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर लोग बचाव के लिए दौड़े. उन्होंने कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे. कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई, जबकि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने रोड जामकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया. इसके बाद जाम खुल सका.
गोविंद नगर के सीटीआई बस्ती में छोटू परिवार समेत रहता है. उसने यहां अस्थायी घर बना रखा है. वह शादी में वेटर का काम करता है. पत्नी पूजा कूड़ा बीनती है. परिवार में दो बच्चे 6 साल की खुशी और 2 साल का बेटा भोला है. रविवार की देर रात माता-पिता काम पर गए थे. दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान कुत्तों के झुंड ने भाई-बहन पर हमला कर दिया. दोनों चीखने-चिल्लाने लगे. शोर सुनाकर आसपास के लोग दौड़े.
उन्होंने लाठी-डंडे के सहारे कुत्तों को भगाया. इसके बाद परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. कुत्ते ने दोनों बच्चों को सिर से लेकर पांव तक नोचकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल खुशी की कुछ ही देर में मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल भोला को पास में अस्पताल में ले जाया गया. यहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया.