उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

गंगा में डूबते व्यक्ति के लिए फरिश्ता बने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी, देखें कैसे बचाई जान - saved life of a person - SAVED LIFE OF A PERSON

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गंगा में डूबते हुए व्यक्ति की यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों जान बचाई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

haridwar
गंगा डूबते व्यक्ति को बचाते हुए यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 2:20 PM IST

गंगा में डूबते व्यक्ति के लिए फरिश्ता बने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी (etv bharat)

हरिद्वार: कई बार लापरवाही के कारण लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है. यहां नहाते समय हरियाणा का व्यक्ति भीमगोड़ा बैराज के पास गंगा में डूब रहा था. उसे बड़ी मुश्किल से यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बचाया. सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यक्ति को बचाने का वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि हरियाणा के कुछ लोगों का ग्रुप हरिद्वार घूमने आया था. रविवार पांच मई को ग्रुप के कुछ लोग हरिद्वार में लाल कोठी के पास गंगा में स्नान कर रहे थे. तभी वहां पर एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वो गंगा के गहने पानी में बहने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हुए. अपने दोस्त को डूबता देख उसके अन्य दोस्तों ने शोर मचा दिया.

गंगा में बहा व्यक्ति भी भीमगोड़ा बैराज के गहरे पानी में आकर फंस गया और काफी देर तक बाहर निकालने के लिए छटपटाता रहा. तभी भीमगोड़ा बैराज पर मौजूद यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने तत्काल सूझबुझ से काम लेते हुए बड़ी सी रस्सी नीचे गंगा में डाली. उसी रस्सी की मदद से गहरे पानी में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उस व्यक्ति की सांस में सांस आई और उसने यूपी यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

यूपी सिंचाई विभाग के जेई हरीश प्रसाद ने इस वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कल पांच मई शाम को लाल कोटी से एक व्यक्ति बहता हुआ भीमगोड़ा बैराज तक पहुंच गया था, जो पानी में बुरी तरह फंसा हुआ था और बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था, जिसके बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details