नैनीतालःउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने कैंची धाम में नीब करौरी बाबा महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही मोनी माई के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में बैठकर बाबा का ध्यान और पाठ किया. धाम पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन के लोगों ने उनका स्वागत किया और मंदिर और बाबा नीब करौरी महाराज के व्यक्तित्व और उनके जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क मार्ग से नैनीताल स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे. कैंची धाम में पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,
हमने बाबा से देश के लोगों के कल्याण और सुख शांति के लिए प्रार्थना की. अद्भुत धाम है. प्रबंधन ने यहां सभी व्यवस्थाएं और इंतजाम किए हैं. प्रबंधन ने अच्छे से धाम के दर्शन कराए. बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे.