मेरठ: दिल्ली एनसीआर का वांटेड और 50 हजार का इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. सोनू मटका के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. दिल्ली स्पेशल सेल की कार्रवाई में मेरठ-देहरादून हाईवे पर वेदव्यासपुरी में बदमाश ढेर हो गया.
दिल्ली समेत अन्य राज्यों में अपराध का पर्याय बने कुख्यात अपराधी सोनू मटका पर हत्या और लूटपाट के कई मामले दर्ज थे. काफी समय से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. सोनू मटका ने दीपावली की रात दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर को अंजाम दिया था. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी.
मेरठ में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी. (Video Credit; ETV Bharat) दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोनू मटका हासिम बाबा गैंग का खतरनाक शूटर था. इस बदमाश पर यूपी और दिल्ली में डकैती, हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ को इसके बारे पुख्ता जानकारी मिली. जिसके बाद मेरठ में सोनू मटका की घेराबंदी की गई.
सुबह मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में मटका को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई. जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. एसटीएफ मेरठ की तरफ से बताया गया है कि सुबह स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड का वांछित और 50,000 रुपए का इनामी बदमाश सोनू मटका मारा गया. वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था.
मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सोनू मटका दिल्ली का कुख्यात गैंगेस्टर था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि सोनू मटका मेरठ के टीपीनगर वेदव्यासपुरी में आने वाला है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में एसटीएफ से सम्पर्क किया था. दोनों की ज्वाइंट टीम ने शनिवार को उस जगह पर घेराबंदी की. वहां सोनू मटका बाइक पर किसी का इंतजार करते दिखाई दिया. जब उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा.
पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. उसकी तरफ से 5 से 6 गोलियां पुलिस टीम पर चलाई गईं. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली सोनू मटका को गोली लगी और वह बाइक से गिर पड़ा. STF उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सोनू मटका को मृत घोषित कर दिया. एनकाउंटर में करीब 12-15 राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस के मुताबिक सोनू मटका मूलरूप से बागपत का रहने वाला था.
दिल्ली में अपराध कर रहा था. सोनू मटका हाशिम बाबा और उमेश पंडित गैंग से जुड़ा हुआ था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा ने बताया कि इसकी तलाश लगातार की जा रही थी. लेकिन, पकड़ में नहीं आ रहा था. सोनू मटका के बारे में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी, जिसके बाद मेरठ एसटीएफ से सम्पर्क किया गया और फिर यहां मुठभेड़ हुई है.
ये भी पढ़ेंःसंभल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी; सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले की मस्जिद-मदरसों से 300 मकानों को सप्लाई, DM-SP की RAID में खुलासा