झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

चलती ट्रेन में दिव्यांग महिला के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - Woman molested in running train - WOMAN MOLESTED IN RUNNING TRAIN

Handicapped woman molested in running train. चाईबासा में चलती ट्रेन में एक दिव्यांग महिला से छेड़खानी और अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. ये घटना उत्कल एक्सप्रेस में हुई है. जिसके बाद बाकी यात्रियों ने आरोपी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया.

Unnatural sex with handicapped female passenger in Utkal Express train in Chaibasa
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 7:29 PM IST

चाईबासा: चलती ट्रेन में भी एक दिव्यांग महिला यात्री के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. ये घटना उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन के एस 3 कोच में घटित हुई है. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स पेंट्री कार में काम करने वाला कर्मचारी रामजीत सिंह है. जिसे ट्रेन के यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस घटना के संबंध में आवेदन के अनुसार बताया जाता है कि उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही गुरुवार रात के लगभग 2.30 बजे दिव्यांग महिला यात्री शौचालय गई थी. इस बीच आरोपी रामजीत सिंह भी जबरन ट्रेन के शौचालय में महिला के पीछे पीछे अंदर घुस गया और अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया. इस बीच रामजीत ने महिला यात्री के साथ मारपीट की और उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार किया.

आरोपी की तस्वीर (ETV Bharat)

दिव्यांग महिला यात्री ने शौचालय से बाहर निकलते ही शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना के बारे में बाकी यात्रियों को बताया. इसके बाद ट्रेन के अन्य यात्रियों ने आरोपी रामजीत सिंह को दबोच लिया और चक्रधरपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही उसे रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग महिला यात्री ओडिशा के भुनवनेश्वर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुई थी और उत्तर प्रदेश के झांसी जा रही थी. दिव्यांग महिला के साथ उसका 13 साल का एक बेटा भी यात्रा कर रहा था. इस बाबत पीड़ित महिला के द्वारा रेल पुलिस को आवेदन भी दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

इस संबंध में चक्रधरपुर राजकीय रेलवे थाना के प्रभारी सुहैल खान ने बताया कि यह घटना कटक और जाजपुर के बीच हुई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसलिए इस मामले को जाजपुर हैंडओवर कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मां और 8 साल की बेटी के साथ करता रहा दुष्कर्म, महिला ने किया विरोध तो 5 साल के बेटे को बोरे में बंद कर मरने के लिए फेंका - Rape And attempt to Murder

इसे भी पढ़ें- दुमका में महादलित दिव्यांग नाबालिग के साथ बंगाल के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Minor raped in Dumka

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्मः 24 घंटे में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - minor Rape in Simdega

ABOUT THE AUTHOR

...view details