चाईबासा: चलती ट्रेन में भी एक दिव्यांग महिला यात्री के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. ये घटना उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन के एस 3 कोच में घटित हुई है. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स पेंट्री कार में काम करने वाला कर्मचारी रामजीत सिंह है. जिसे ट्रेन के यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस घटना के संबंध में आवेदन के अनुसार बताया जाता है कि उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही गुरुवार रात के लगभग 2.30 बजे दिव्यांग महिला यात्री शौचालय गई थी. इस बीच आरोपी रामजीत सिंह भी जबरन ट्रेन के शौचालय में महिला के पीछे पीछे अंदर घुस गया और अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया. इस बीच रामजीत ने महिला यात्री के साथ मारपीट की और उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार किया.
दिव्यांग महिला यात्री ने शौचालय से बाहर निकलते ही शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना के बारे में बाकी यात्रियों को बताया. इसके बाद ट्रेन के अन्य यात्रियों ने आरोपी रामजीत सिंह को दबोच लिया और चक्रधरपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही उसे रेल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग महिला यात्री ओडिशा के भुनवनेश्वर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुई थी और उत्तर प्रदेश के झांसी जा रही थी. दिव्यांग महिला के साथ उसका 13 साल का एक बेटा भी यात्रा कर रहा था. इस बाबत पीड़ित महिला के द्वारा रेल पुलिस को आवेदन भी दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.