लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदायूं में कम्प्रेस्ड बॉयो गैस के एक प्लांट का शुभारंभ होने जा रहा है. साथ ही आठ अन्य जिलों में संयत्र लगाए जाएंगे, उनका आज शिलान्यास होगा. वेस्ट टू वेल्थ मुहिम को आगे बढ़ाने की पीएम की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट पर्यावरण की दृष्टि के साथ किसानों की आय बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेगा.
यूपी में हुआ विकास का कार्य :केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रभु राम की अपनी जन्मभूमि में लौटने की खुशियां मनाई जा रही हैं. इसके लिए सबको धन्यवाद व शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यूपी में विकास का कार्य हुआ है. मेरा सौभाग्य है कि यूपी से ही राज्यसभा सांसद हुआ हूं. आज डेवलपमेंट स्टेट यूपी बना हुआ है. बड़ा प्लांट एक दिन में 14 टन कम्प्रेस्ड बायो गैस बनाएगा. इससे पर्यावरण बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि ऑयल कंपनी आने वाले समय में 100 प्लांट स्थापित करेगी. हम लगातार इसे बढ़ाने का काम करेंगे. हम बायो फ्यूल बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम कम्प्रेस्ड बायो फ्यूल बायो गैस की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.