रामगढ़: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है. इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गये विजय संकल्प सभा के तहत केंद्रीय स्तर के नेता विधानसभावार भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में रामगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान जिला के पदाधिकारियों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर कई मंत्र दिये.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में लूट को देखकर मन तकलीफ से भर जाता है. यह गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद कर रही है. भारतीय जनता पार्टी इस कुशासन का अंत करेगी और सुशासन फिर से झारखंड में स्थापित करेगी. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं.
रामगढ़ जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी सह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित हुए. वे भाजपा रामगढ़ कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया. इस बैठक की शुरुआत पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तश्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की.
इस बैठक में केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान ने कार्यसमिति के जिला के सभी पदाधिकारियों से पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति की जानकारी सभी मंडल अध्यक्षों से ली. उन्होंने बताया कि हमारा ध्यान हर बूथ पर केंद्रित रहना चाहिए और जहां हम कमजोर हैं, वहां हमको मिलकर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में मिली जीत को उन्होंने कार्यकर्ताओं की जीत बताया.
इस बार हम तीनों विधानसभा में जीत का परचम लहराने वाले हैं क्योंकि आज से अगले तीन महीने तक हर जिला, मंडल और बूथ स्तर तक के लिए प्रवासी पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी जो अगले विधानसभा चुनाव तक वहां पूर्णकालिक बनकर प्रवास पर रहेंगे. इससे उनके कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर परिवार और हर एक व्यक्ति से उनका सीधा संपर्क स्थापित होगा. कार्यकर्ता पार्टी की जान हैं और मैं प्रभारी होने के नाते मैं उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आगामी विधानसभा के मद्देनजर उनकी राय सुनी, कार्यकर्ताओं का सम्मान और वरिष्ठों का आदर के साथ हम आगे बढ़ेंगे.
इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि जो हालात मैंने देखे हैं जो कार्यकर्ताओं ने मुझे बताया है पूरा झारखंड बेहाल है. ऐसी लूट बालू की, लूट खनिज की, संसाधनों की लूट, सरकारी योजनाओं में लूट, जिसे देख मन तकलीफ से भर जाता है. ये गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद यह कर रही है. यह ऐसी सरकार है जिसने अपना एक भी वादा नहीं निभाया. बेरोजगारों के लिए नौकरी कहा था उसका पता नहीं, पेपर लीक ने उनके भविष्य को तबाह कर दिया, बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया, लोगों को 6 महीने से पेंशन नहीं मिली है, योजनाओं की घोषणा होती है पर उनका लाभ लोगों को नहीं मिलता है.