देवघर: सोमवार को देश के मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल देवघर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह दूसरी बार बाबा धाम पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसानों को उन्नत खेती करवाने के लिए भारत सरकार कई सुविधाएं बहाल करवा रही है.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार एनिमल वेलफेयर, बत्तख पालन, मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि किसानों की आय को दोगुना करना है. इसीलिए किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ उन्नत पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, क्योंकि खेती से यदि सभी किसान पर्याप्त पैसा कमा पाते तो शायद आज यह देश अरबपतियों का देश रहता.
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि कई बार किसान बाढ़, ओला, कम वर्षा, अति वर्षा सहित कई समस्याओं से जूझने को मजबूर होते हैं. जिसकी वजह से उनकी फसल अच्छी नहीं हो पाती है और उनकी आमदनी भी नहीं बढ़ पाती है. इसलिए झारखंड के किसान यदि परंपरागत खेती के साथ-साथ मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन बत्तख पालन करेंगे तो किसानों के आय में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी.
वहीं जल संरक्षण को लेकर भी केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि किसान साधारण तरीके से सिंचाई करने की जगह ड्रिप इरीगेशन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा मोटे अनाजों की खेती के साथ-साथ फूलों की खेती, ऑर्गेनिक खेती, औषधि की खेती को लेकर भी सरकार काम कर रही है ताकि देश के हर राज्यों में उन्नत किस्म के पशुपालन और फसलों की खेती की जा सके.
उन्होंने कहा कि आज किसान यदि अपने गायों को कृत्रिम गर्भ धारण करवाते हैं तो ज्यादातर फीमेल गाय पैदा होंगी. यदि प्राकृतिक रूप से गर्भधारण कराया जाता है तो आधे से अधिक बछड़ा पैदा होने की संभावना रहती है.