जाम में फंसे अजय टम्टा (Video- ETV Bharat) हल्द्वानी:केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा रविवार शाम हल्द्वानी पहुंचे. यहां हल्द्वानी स्थित भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार अजय टम्टा हल्द्वानी पहुंचे थे. ऐसे में पार्टी द्वारा आज उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया उनके विभाग से उत्तराखंड के परिपेक्ष में जो भी काम उनके समक्ष आएंगे, उसको पूरा करने का काम किया जाएगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा अल्मोड़ा से हल्द्वानी लौट रहे थे तो कैंची धाम सड़क पर लगे जाम में घंटों फंसे रहे. कैंची धाम में लगातार लग रहे जाम को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने भी स्वीकार किया. रविवार को वह खुद जाम में फंसे थे.
ऐसे में उन्होंने कहा कैंची धाम में बाईपास और टनल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ज्योलीकोट, भवाली से लेकर खैरना और पांडुखाल तक सड़क को जोड़कर मानसखंड के प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. ताकि केदारखंड तक सड़क जुड़ी हो. उन्होंने बताया काशीपुर से रामनगर को फोरलेन से जोड़ा जाएगा. 2 महीने बाद देहरादून से दिल्ली का सफर 2 घंटे में पूरा किया जाएगा, इसकी भी शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर मंत्रालय काफी गंभीर है. सड़कें सुरक्षित हों, इसको लेकर उनका मंत्रालय हर संभव प्रयास कर रहा है.
बताते चलें कि इस बार अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. उनकी जगह अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से जीते अजय टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिला. अजय टम्टा को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है. अजय भट्ट केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री थे.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे अजय टम्टा, कहा- सड़क और परिवहन क्षेत्र में होगा विस्तार