अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव में नैनीताल से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अजय भट्ट का वोट अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के रानीखेत तहसील में आता है. आज उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग अपने गृह क्षेत्र रानीखेत में आकर किया.
रानीखेत में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए लोग दूर दूर से यहां पहुंचे हुए हैं. इसी के तहत उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट भी अपनी पत्नी के साथ रानीखेत पहुंचे. उन्होंने सरस्वती स्कूल में मतदान के लिए बनाए गए बूथ नंबर 135 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा हर व्यक्ति को एक अधिकार मिला हुआ है जो अमूल्य है. पांच साल में उसका उपयोग करने का मौका मिलता है, इसलिए हर व्यक्ति को उस अधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए.