राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

मीराबाई को लेकर टिप्पणी पर घिरे कानून मंत्री मेघवाल ने मांगी सार्वजनिक माफी, क्षत्रिय युवक संघ ने की थी मांग - ARJUN MEGHWAL APOLOGIZED

मीराबाई को लेकर टिप्पणी पर घिरे कानून मंत्री मेघवाल ने मांगी सार्वजनिक माफी. बोले- मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एवं आस्था है.

Arjun Meghwal Controversy
मंत्री मेघवाल ने मांगी सार्वजनिक माफी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 10:16 PM IST

जयपुर: भक्त शिरोमणि मीराबाई को लेकर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही गई बातों को लेकर विवादों से घिरे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बैकफुट पर हैं. गुरुवार शाम को उन्होंने इस सिलसिले में एक वीडियो जारी किया. सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में मेघवाल सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करते हुए नजर आ रहे हैं.

मेघवाल ने कहा कि मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है. मेरे किन्ही शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति और श्रद्धा भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के मन में किसी भी प्रकार से ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मेघवाल का यह बयान वायरल होने के बाद राजपूत समाज में इस विषय पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी.

क्षत्रिय युवक संघ ने की थी मांग : अपने बयान को लेकर विवाद के बाद राजपूत समाज के संगठन क्षत्रिय युवक संघ ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया रखी थी. क्षत्रिय युवक संघ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया गया था कि मीरा बाई पर बयान के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने बाबत केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संघ के प्रमुख महावीर सिंह सरवड़ी के पास फोन आया था.

पढ़ें :गृहमंत्री अमित शाह के बाद घिरे कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, मीराबाई पर बयान से नाराज हुआ राजपूत समाज - ARJUN MEGHWAL STATEMENT

इस बातचीत में महावीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल को स्पष्ट कर दिया है कि पृष्ठभूमि चाहे जो भी रही हो, इतिहास और समाज की परंपराओं की पूर्ण जानकारी के बिना मीराबाई पर देवर के साथ विवाह करने का दबाव बनाने की उनकी टिप्पणी तथ्यहीन, गैरजरूरी और अपमानजनक है. क्षत्रिय युवक संघ ने यह भी कहा कि समाज में इस बेबुनियाद और अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आक्रोश है. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. गुरुवार शाम को हुई इस पोस्ट के थोड़ी देर बाद ही केंद्रीय मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर अपना माफीनामा जारी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details