राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

अमित शाह बोले- पीएम मोदी की राहुल गांधी से नहीं हो सकती तुलना, राहुल बाबा थाईलैंड में बिताते हैं छुट्टियां - Rajasthan Lok Sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Amit Shah Rally, चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. भोपालगढ़ में पाली संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पीएम मोदी से राहुल गांधी की तुलना नहीं हो सकती है, क्योंकि पीएम मोदी 23 साल से बिना छुट्टी लिए देश सेवा कर रहे हैं. वहीं, राहुल बाबा हर तीन महीने में छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड जाते हैं.

Amit Shah Rally
Amit Shah Rally

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 9:55 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

जोधपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. यहां पाली संसदीय क्षेत्र के भोपालगढ़ में शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा की 400 पार सीटों के नारे पर उठाए जा रहे सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले भाजपा के 400 पार वाले नारे पर लगातार सवाल कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस घबराई हुई है. पीएम मोदी एससी-एसटी व ओबीसी आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि 400 पार क्यों चाहिए, लेकिन सच यह है कि जब देश की जनता ने 300 पार कराया तो केंद्र की मोदी सरकार ने कई बड़े काम किए. आर्टिकल 370 को खत्म किया गया. देश के अर्थ तंत्र को 5वें पायदान पर लाया गया. सेना के जवानों को 'वन रैंक, वन पेंशन' दी गई. ट्रिपल तलाक को खत्म किया गया. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने काम किया गया.

उन्होंने कहा कि भोपालगढ़ के लोगों के सामने दो ऑप्शन है. एक तरफ 55 साल और 4 पीढ़ी से राज करने वाला गांधी परिवार है तो दूसरी तरफ करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जिन पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. एक ओर दशकों तक 'गरीबी हटाओ' का नारा देकर सत्ता का सुख भोगने वाली राहुल बाबा एंड कंपनी है तो दूसरी ओर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने वाले पीएम मोदी हैं. इस बार चार सौ पार सीटें आएगी तो बचे हुए काम भी होंगे.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर कम मतदान प्रतिशत ने बढ़ाई भाजपा की चिंता ! डोटासरा ने किया बड़ा दावा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

थाईलैंड जाते हैं राहुल बाबा :शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना करना आसान नहीं है. राहुल बाबा हर तीन महीने में छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड जाते हैं तो दूसरी ओर पीएम मोदी हैं जो लगातार काम कर रहे हैं. 23 साल से बिना छुट्टी लिए देश सेवा में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे एयरपोर्ट पर बताया गया कि यहां गर्मी बहुत है तो मैं एयरपोर्ट के अधिकारी से कहा जितना गर्मी का ग्राफ ऊपर जाएगा, उतने ही भाजपा की सीटों का ग्राफ बढ़ेगा. वहीं, इस सभा में राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ही पाली सीट से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details