ETV Bharat / state

कुचामन में पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन के साथ 1 गिरफ्तार - DRUGS IN KUCHAMNCITY

कुचामन सिटी पुलिस ने 40.5 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के तस्कर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है.

हेरोइन के साथ 1 गिरफ्तार
हेरोइन के साथ 1 गिरफ्तार (ETV Bharat Kuchaman city)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 7:15 PM IST

कुचामन सिटी : डीडवाना कुचामन जिले में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रतिदिन तस्करों से हेरोइन, चिट्टा, चरस और अन्य ड्रग्स की बरामद कर रही है. इन अपराधों पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत कुचामन सिटी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : कुचामन थाना के हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने जानकारी दी कि पुलिस ने शनिवार को 40.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की अवैध बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुए आंकी गई है. यह कार्रवाई पुलिस उप निरीक्षक शिव सिंह के नेतृत्व में की गई. रामद्व पुरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने राणासर के पास स्थित गुरूनानक पंजाबी ढाबा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह पंजाब के संगरूर जिले के रामपुरा गुजरा का निवासी है. उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया, वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई और थानाधिकारी जगदीश प्रसाद की निगरानी में की गई.

कुचामन सिटी : डीडवाना कुचामन जिले में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस प्रतिदिन तस्करों से हेरोइन, चिट्टा, चरस और अन्य ड्रग्स की बरामद कर रही है. इन अपराधों पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने 3 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत कुचामन सिटी पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : कुचामन थाना के हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने जानकारी दी कि पुलिस ने शनिवार को 40.5 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) की अवैध बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुए आंकी गई है. यह कार्रवाई पुलिस उप निरीक्षक शिव सिंह के नेतृत्व में की गई. रामद्व पुरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने राणासर के पास स्थित गुरूनानक पंजाबी ढाबा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने 11 लाख रुपए की अवैध स्मैक की बरामद, महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल रामदेव पुरी ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह पंजाब के संगरूर जिले के रामपुरा गुजरा का निवासी है. उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया, वृताधिकारी अरविन्द विश्नोई और थानाधिकारी जगदीश प्रसाद की निगरानी में की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.