झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

हजारीबाग के बरकट्ठा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा की. इस मंच से अमित शाह हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.

Union Home Minister Amit Shah rally in Barkatha of Hazaribag for Jharkhand Assembly elections 2024
हजारीबाग में अमित शाह की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 6:04 PM IST

बरकट्ठा/हजारीबागः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग में सरगर्मी तेज हो है. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बरकट्ठा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी और हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं दूसरी ओर भाजपा की प्राथमिकता भी बताई.

हजारीबाग के बरकट्ठा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरा है. इनके आने के साथ ही हजारीबाग के बरकट्ठा के साथ-साथ सदर पर ही बड़कागांव समेत कई विधानसभा क्षेत्र का चुनावी तापमान बढ़ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. ईटीवी भारत संवाददाता अजय यादव ने पूरी सभा का जायजा लिया.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बरकट्ठा में अमित शाह की जनसभा (ETV Bharat)

अमित शाह ने हजारीबाग वासियों का आभार जताते हुए कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. आलम यह रहा कि मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा. इस दौरान कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी जेल चले गए जो यह बताता है कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है परिवारवाद का प्रकाष्ठा झारखंड में देखने को मिल रहा है. अमित शाह ने अपने भाषण में बालू और खनिज की लूट के लिए हेमंत सरकार को जिम्मेदार बताया.

अमित शाह ने केंद्र सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार भाजपा का सरकार बहुमत के साथ बन रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया है उसे वादा को पूरा किया जाएगा. पंच प्रण' की तरह बीजेपी झारखंड में अपना मिशन पूरा करेगी. अमित शाह ने एक साथ चार विधानसभा क्षेत्र के लिए हुंकार भरा, बरकट्ठा, बरही, बगोदर, कोडरमा शामिल है.

अमित शाह का भाषण (ETV Bharat)

इस मंच पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री अर्पित चौधरी, इनके अलावा चार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बरकट्ठा से अमित यादव, बगोदर नागेंद्र महतो, बरही मनोज यादव, कोडरमा से नीरा यादव समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र

इसे भी पढ़ें- UCC से बाहर होंगे ये लोग, अमित शाह का दावा, बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कही बड़ी बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के अमित शाह, केंद्र की जिम्मेदारी पर सीएम हेमंत को दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details