मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

"मुझे टैक्स से जुड़े सवाल पसंद नहीं", भोपाल में बेबाकी से बोलीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - Sitharaman Dislike Tax Questions - SITHARAMAN DISLIKE TAX QUESTIONS

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार शाम को मध्य प्रदेश पहुंची. भोपाल के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर निर्मला सीतारमण ने 442 रिसर्चस को डिग्रियां दी. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि टैक्स से जुड़े सवाल मुझे पसंद नहीं है.

Sitharaman Dislike Tax Questions
भोपाल पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 4:55 PM IST

भोपाल: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार रात को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची. यहां वे भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. समारोह में उन्होंने 442 रिसर्चस को डिग्रियां दी. कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 'मुझे टैक्स से जुड़े सवाल पसंद नहीं. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग मुझसे सवाल पूछते हैं कि इतना टैक्स क्यों लेते हो. उन्होंने कहा यह सवाल मुझे पसंद नहीं आता है.'

रिसर्चस को डिग्री देतीं केंद्रीय वित्त मंत्री (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'जब मुझसे टैक्स ज्यादा लेने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, तो यह सवाल मुझे पसंद नहीं आता, क्योंकि मैं भी चाहती हूं कि टैक्स जीरो फीसदी कर दिया जाए, लेकिन देश के सामने कई चुनौतियां है. इन सबके लिए बजट की आवश्यकता है. हमारे जो कमिटमेंट हैं, उसके लिए हम दूसरों से पैसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते.'

ज्ञान का फायदा तब जब इसे बांटा जाए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्रीने कहा कि 'देश में चीन के स्टूडेंट्स पढ़ने आ रहे हैं, लेकिन समाज को इसका फायदा तब मिलेगा, जब आपके मिलने वाले ज्ञान को आप समाज में बांटेंगे. इस संस्थान में बहुत से छात्र केरल और बांगल के भी हैं. आदि शंकराचार्य भी केरल से आते हैं. बनारस से लेकर केरल तक इंडियन ट्रेडीशन हैं. उन्होंने कहा कि आईआईएसईआर (Indian Institutes of Science Education and Research) ने 3 हजार पेपर पब्लिश किए हैं. इसकी देश भर में अच्छी रैंकिंग हैं. यहां के छात्रों ने अपनी मेहनत से 8 से 9 पेंटेट हासिल किए हैं.'

यहां पढ़ें...

एमपी में RSS नेताओं की लिखी किताब पढ़ेंगे छात्र, मोहन सरकार के आदेश पर कांग्रेस का ऐतराज

क्या पूरा होगा अमित शाह का आश्वासन या दिल्ली दौड़ में पीछे रह जाएगा सिंधिया का प्रतिद्वंदी

बताया क्यों रिसर्च की जरूरत

कार्यक्रम को संबांधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि काम के साथ ही हमें नए साइंस के क्षेत्र में नए प्रयोग करने की जरूरत है. नई तकनीक के लिए लगातार रिचर्स की जरूरत है. देश में रीन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं. सोलर से पैदा होने वाली एनर्जी को भी स्टोर किया जा सकता है. उधर इसके पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवने कहा कि 'उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में बच्चों को स्किल्ड बनाने के लिए ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं.' भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर गोवर्धनदास ने बताया कि 'संस्थान के अभी तक 3 हजार से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं.'

Last Updated : Aug 13, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details