दुमकाः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि इस बार ही नहीं आने वाले चुनाव में भी नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. आरक्षण को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, हम भी देखेंगे कि किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण समाप्त करेगा. झारखंड के सत्ताधारी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस और झामुमो को जनता नहीं माफ करेगी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री शुक्रवार को दुमका पहुंचे. यहां यज्ञ मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में जनता को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि इस बार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे ही साथ ही साथ आने वाले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी ही आएंगे. साथ उन्होंने कहा कि हमलोग देश को आर्थिक दृष्टिकोण से काफी मजबूत कर रहे हैं. अभी पूरे विश्व में हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है. हमारी पार्टी और सरकार ने यह ठाना है कि भारत में एक भी गरीब नहीं रहेगा.
कांग्रेस आरक्षण को लेकर फैल रही भ्रम, किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण हटाएगा
चुनौतीपूर्ण अंदाज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 से अधिक वर्षों तक शासन किया पर आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गयी है. अब कांग्रेस भ्रम फैला रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आएगी तो आरक्षण को समाप्त कर देगी. राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि हम भी देखते हैं कि किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण को हटाएगा.
भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-झामुमो पर बरसे राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, उनके शासन काल में इनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को जेल जाना पड़ा था. जबकि नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से प्रधानमंत्री है पर आज तक उन पर या उनके किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप लगा. हमारे मंत्रिमंडल में भी अगर कोई इस तरह के कार्य करेंगे तो वह घर नहीं बल्कि सीधे जेल जाएंगे. आज जिन राज्यों में उनके इंडिया गठबंधन की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार व्याप्त है