झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

दुमका में गरजे राजनाथ सिंहः आरक्षण को लेकर कांग्रेस फैला रही भ्रम, हम भी देखेंगे किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण को समाप्त करेगा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Union Defence Minister Rajnath Singh in Dumka. दुमका में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए प्रचार किया. उन्होंने चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि किसी में हिम्मत नहीं जो आरक्षण को समाप्त करेगा, कांग्रेस भ्रम फैला रही है.

Union Defence Minister Rajnath Singh campaigned for BJP candidate Sita Soren in Dumka
दुमका में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 5:02 PM IST

दुमका में भाजपा की चुनावी सभा में शामिल हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

दुमकाः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि इस बार ही नहीं आने वाले चुनाव में भी नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. आरक्षण को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है, हम भी देखेंगे कि किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण समाप्त करेगा. झारखंड के सत्ताधारी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस और झामुमो को जनता नहीं माफ करेगी.

केंद्रीय रक्षा मंत्री शुक्रवार को दुमका पहुंचे. यहां यज्ञ मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में जनता को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि इस बार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे ही साथ ही साथ आने वाले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी ही आएंगे. साथ उन्होंने कहा कि हमलोग देश को आर्थिक दृष्टिकोण से काफी मजबूत कर रहे हैं. अभी पूरे विश्व में हमारी अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर है. हमारी पार्टी और सरकार ने यह ठाना है कि भारत में एक भी गरीब नहीं रहेगा.

कांग्रेस आरक्षण को लेकर फैल रही भ्रम, किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण हटाएगा

चुनौतीपूर्ण अंदाज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 50 से अधिक वर्षों तक शासन किया पर आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गयी है. अब कांग्रेस भ्रम फैला रहा है कि भारतीय जनता पार्टी आएगी तो आरक्षण को समाप्त कर देगी. राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि हम भी देखते हैं कि किसने मां का दूध पिया है जो आरक्षण को हटाएगा.

भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-झामुमो पर बरसे राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, उनके शासन काल में इनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को जेल जाना पड़ा था. जबकि नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से प्रधानमंत्री है पर आज तक उन पर या उनके किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप लगा. हमारे मंत्रिमंडल में भी अगर कोई इस तरह के कार्य करेंगे तो वह घर नहीं बल्कि सीधे जेल जाएंगे. आज जिन राज्यों में उनके इंडिया गठबंधन की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार व्याप्त है

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में एक मंत्री के पीएस के सेवक के यहां करोड़ों रुपए निकल रहे हैं तो राज्यसभा के सदस्य के पास 300 करोड़ का पहाड़ मिला. ये रुपए कहां से आ रहे हैं. विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर यह आरोप लगाती है कि वह ईडी और सीबीआई का उपयोग विपक्षी दलों पर कर रही है पर सच्चाई तो यह है कि वे गलत काम करने वालों को पकड़ रही है. उन्होंने लोगों को से अपील करते हुए कहा कि जिसने आपका हक छीना है उसे मुंहतोड़ जवाब दीजिए, इसका बदला आप चुनाव में वोट देकर लीजिए.

दुमका में आयोजित चुनावी सभा में रक्षा मंत्री (ETV Bharat)

सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा में भाग लिया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित कई नेता मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 1 जून को दुमका लोकसभा के लिए मतदान होना है. आप बढ़-चढ़कर इसमें भाग लें और भाजपा के पक्ष में मतदान करें क्योंकि भाजपा ही देश को विकास के मार्ग पर ले जा रहा. आज विश्व में भारत का डंका बज रहा, हमारी बातों को विश्व काफी गंभीरता से लेता है, हमारी बातों को ध्यान से सुनता है.

इसे भी पढ़ें- अटल जी ने झारखंड बनाया, मोदी जी ने संवारा, खूंटी में बोले अमित शाह, झामुमो-कांग्रेस ने राज्य को बनाया लूट का अड्डा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी भी रहे मौजूद - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर को अमित शाह का करारा जवाब, कहा- POK भारत का हिस्सा है, कोई छीन नहीं सकता है, एटम बम की बात कह डराना चाहती है कांग्रेस - Amit Shah on Mani Shankar Aiyar

ABOUT THE AUTHOR

...view details