नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगातार 8वीं बार आम बजट 2025 पेश किया है. इस बजट में मध्यम वर्ग के बोझ को कम करने के लिए आयकर दरों/स्लैब में कटौती या बदलाव किया गया है. यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. बजट में केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत दी है. 12 लाख की वार्षिक आय पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा.
CA सी के मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया बजट बहुत ही लोकलुभावन है. बीते सालों में देखा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बजट जारी किए जाने के बाद यह कहा जाता था कि हमें कुछ नहीं मिला. इस बार के बजट में सरकार ने मिडिल क्लास का विशेष ख्याल रखा है. 12 लाख तक की आमदनी पर नए स्लैब में कोई टैक्स नहीं देना होगा. उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति की तनख्वाह एक लाख रुपए प्रतिमाह है, और वह साल भर में कुल 12 लाख रुपए कमाता है. तो व्यक्ति को कोई टैक्स नहीं देना होगा, जिससे सीधे तौर पर 12 लाख की सालाना आमदनी पर करीब 80 हजार रुपए की बचत होगी. मिडिल क्लास को इससे खासा फर्क पड़ेगा और बचत होगी.