उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में अप्रत्याशित नतीजों से बीजेपी में हड़कंप, मुख्यमंत्री आवास में सरकार और संगठन के बड़े नेताओं की बैठक - Lok Sabha election results 2024

यूपी में आ रहे चुनावी नजीतों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी पार्टी ओर संगठन के लोगों के साथ की बैठक, आगे की गणित पर चर्चा

नतीजों के बाद सीएम आवास में जुटे भाजपाई दिग्गज
नतीजों के बाद सीएम आवास में जुटे भाजपाई दिग्गज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 5:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अप्रत्याशित हार को लेकर बीजेपी संगठन में हड़कंप मचा हुआ है. इस हार के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में खामोशी छाई हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा के प्रमुख नेता पहुंच गए हैं. नतीजों और रुझान पर नजर रखी जा रही है. आगे की रणनीति तय की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के बीच संयोजन की कमी को भी बीजेपी के उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी यहां से 70 से अधिक सीटें जीतने जा रही है लेकिन वास्तविकता में पार्टी आधे के करीब सीटें ही प्राप्त कर रही है. जिससे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दोपहर करीब 3:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचने लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहे.

भारतीय जनता पार्टी की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी संगठन के लोगों से बातचीत की और आगे की रणनीति पर विचार किया गया. मुख्य रूप से उन सीटों पर बातचीत हुई जहां भारतीय जनता पार्टी को निश्चित तौर पर जीत हासिल होनी थी. लेकिन किस तरह की गड़बड़ियों की वजह से हार का सामना करना पड़ा इस पर भी बातचीत की गई.

ये भी पढ़ें: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; रामलला की सीट भी नहीं बचा पाई बीजेपी, सांसद लल्लू सिंह हारे; मोदी और राहुल गांधी जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details