लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अप्रत्याशित हार को लेकर बीजेपी संगठन में हड़कंप मचा हुआ है. इस हार के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में खामोशी छाई हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भाजपा के प्रमुख नेता पहुंच गए हैं. नतीजों और रुझान पर नजर रखी जा रही है. आगे की रणनीति तय की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के बीच संयोजन की कमी को भी बीजेपी के उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी यहां से 70 से अधिक सीटें जीतने जा रही है लेकिन वास्तविकता में पार्टी आधे के करीब सीटें ही प्राप्त कर रही है. जिससे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दोपहर करीब 3:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचने लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहे.