नागपुर:मुंबई के पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने शिवसेना पार्षद कमलाकर जामसंदेकर की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 69 वर्षीय अरुण गवली को समय पूर्व जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है. पीठ ने जेल प्रशासन और गृह विभाग को इस संबंध में जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है.
2006 के सरकारी फैसले के आधार पर गवली को बरी करने की मांग वाली याचिका पर नागपुर बेंच में सुनवाई पूरी हो गई थी और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अरुण गवली को रिहा करने का निर्देश दिया है.
जामसांडेकर हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काटने के बाद कुख्यात अपराधी अरुण गवली ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और बाकी सजा कम करने की अपील की थी. अरुण गवली ने उम्र की शर्त पूरी करने के आधार पर जल्द रिहाई के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की थी और 2006 के एक सरकारी निर्णय के आधार पर समय पूर्व रिहाई का पात्र बताया था.