पुणे:शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार में शामिल होने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर 'सत्ता जिहाद' में लिप्त होने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इससे पहले उद्धव ठाकरे पर 'औरंगजेब फेन क्लब' का प्रमुख होने का आरोप लगाया था. शाह के इस बयान पर उद्धव ने पलटवार किया है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के 'राजनीतिक वंशज' होने का भी आरोप लगाया.
भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने पूर्व सहयोगी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया, जो शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का संदर्भ था.
उद्धव के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "उद्धव ठाकरे एक निराश और हताश व्यक्ति हैं, जिसके कारण उनके दिमाग पर बुरा असर हुआ है." फडणवीस ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने अपने बयानों से साबित कर दिया है कि सचमुच वो औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं."