अंबाला: अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसमें दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर तीन युवक अग्निवीर की परीक्षा देने जा रहे थे. उसी दौरान एक पिकअप से उनकी टक्कर हो गई. एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई.
अग्निवीर की परीक्षा देने जा रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Ambala - ROAD ACCIDENT IN AMBALA
Road Accident In Ambala: अंबाला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों युवक बाइक से अग्निवीर की परीक्षा देने जा रहे थे.
Published : Apr 24, 2024, 7:56 PM IST
|Updated : Apr 24, 2024, 8:08 PM IST
जानकारी के मुताबिक तीन युवक अग्निवीर की परीक्षा देने जा रहे थे. परीक्षा केन्द्र पहुंचने से पहले ही तीनों दुर्घटना के शिकार हो गये. हादसा अंबाला में अमृतसर दिल्ली हाईवे पर हुआ. जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर अग्निवीर की परीक्षा देने जा रहे थे, उसी समय हाईवे पर उनकी बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई. इस एक्सीडेंट में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
मृतक दोनों युवक यमुनानगर के छछरौली के रहने वाले थे जबकि अस्पताल में भर्ती घायल युवक चरखी दादरी का रहने वाला है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पड़ाव थाना एसएचओ दलीप कुमार ने बताया की तीन युवक बाइक पर अग्निवीर का एग्जाम देने जा रहे थे. इस दौरान पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है. एक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.