बेंगलुरु: कर्नाटकट्रैफिक चालान को लेकर हर चालक गंभीर रहता है. एक बार चालान कट जाए तो दोबारा ऐसी गलती करने से बचता है. लेकिन बेंगलुरु में एक शख्स ने हद कर दी. उसने एक स्कूटी से सैकड़ों बार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई. इतने चालान कटे की वाहन की कीमत से अधिक उसका चालान हो गया. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
केरल के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक दोपहिया वाहन पर 311 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वाहन पर मार्च 2023 तक 311 बार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना ठोका गया. ये चालान अधिकांश शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों का उपयोग करके जारी किए गए. बेंगलुरु पुलिस ने वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी जिसमें दावा किया गया कि एक व्यक्ति पर 1.61 लाख रुपये से अधिक का ट्रैफिक जुर्माना है.
वाहन जब्त