झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, तीन घायल - चतरा में मुठभेड़

Two soldiers martyred in encounter with Naxalite. चतरा के जोरी थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 9:18 AM IST

चतरा/रांची:झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना बॉर्डर इलाके के बेरियो थाना क्षेत्र में नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्राथमिक सूचना के अनुसार पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई, जिसमें दो जवानों के शहीद होने की सूचना है. वहीं, तीन जवान घायल हैं, जिसमें से एक जवान की स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भेजा गया.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी अफीम की फसल नष्ट कर लौट रहे थे. इसी दौरान टीपीसी नक्सली संगठन के दस्ता ने अचानक पुलिस बल पर हमला कर दिया. नक्सलियों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मी सिकंदर सिंह और सुकन राम शहीद हो गए. वहीं तीन जवान कृष्णा, आकाश और संजय घायल हैं. आनन-फानन में घायल जवानों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर अवस्था देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. इस एनकाउंटर में नक्सलियों को भी गोली लगी है. शहीद सिकंदर राम गया के रहने वाले थे. वहीं, सुकन राम पलामू के रहने वाले थे.

एसडीपीओ संदीप सुमन ने घटना की पुष्टि की है, साथ ही कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. वहीं घायल जवान को रांची ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जोरी और सदर थाना की दो गाड़ियों पर एक साथ हमला बोला था. जिसमे वशिष्टनगर जोरी थाना के एक और सदर के एक जवान शहीद हो गए. इनमें शहीद सिकंदर सिंह गया के वजीरगंज के रहने वाले थे. जबकि सुकन राम पलामू के वशिष्टनगर थाना में तैनात थे. सुकन राम पीटीसी हजारीबाग में एएसआई प्रमोशन ट्रेनिंग कर रहे थे. लेकिन हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा झारखंड बंद की घोषणा के बाद उन्हें प्रतिनियुक्ति पर चतरा भेजा गया था. वहीं, इस मुठभेड़ में यूपी के भभुआ के रहने वाले आकाश सिंह को भी गोली लगी है. आकाश सदर थाना के जवान हैं .

Last Updated : Feb 8, 2024, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details