मोतिहारी:पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाली नोटके दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 लाख रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद हुए हैं. सभी नोट एक ही सिरियल नंबर के हैं.
12 लाख रुपये के जाली नोट बरामद: पुलिस गिरफ्तार जाली नोट के धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है. तस्करों को कोटवा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक ही सिरियल नंबर के जाली नोट और एक बाइक बरामद की है.
पांच सौ के नोट बरामद: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट की एक खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र के राजापुर मठिया के समीप नाकेबंदी कर वाहन जांच किया जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर गोपालगंज की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोक कर जांच की गई तो उनके पास से बड़ी मात्रा में पांच सौ के नोट बरामद किये गये.