उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

खाकी का मानवीय चेहरा; दादी-पोती की जान बचाने के लिए आग में कूदे दो सिपाही, सुरक्षित बाहर निकाला - Hardoi Police

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. दो सिपाहियों ने दो लोगों की जान बचाने के लिए जलती आग में कूद गए और दोनों सकुशल बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 9:21 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह ने दी जानकारी.

हरदोई: हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पुलिस का जिले में मानवीय चेहरा देखने को मिला है. दो पुलिसकर्मियों ने खाकी की शान बढ़ाई है. टड़ियावां कोतवाली के गोपामऊ चौकी पर तैनात कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर दादी-पोती को मौत के मुंह से निकल लिया. इसके बाद पुलिस आलाधिकारियों सहित आम लोग भी सिपाहियों की बहादुरी को सलाम कर उनकी सराहना कर रहे हैं.

आग में घर गृहस्थी का सामान जलकर राख.
कचनारी गांव में में लगी थी आगःअपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह के मुताबिक, गोपामऊ चौकी के अंतर्गत कचनारी गांव में मुस्तफा की पत्नी खातून (65) और उसकी पोती फैयाज (2) शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे झोपड़ी में सो रही थी. तभी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. घटना के समय गोपामऊ चौकी पर तैनात कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी कचनारी गांव में गश्त करने लिए निकले थे. दोनों कांस्टेबल जैसे ही गांव में पहुंचे तो देखा कि झोपड़ी में विकराल लपटें उठ रही हैं. अंदर से बचाव-बचाव की आवाज आ रही थी.

दिव्यांग वृद्धा का जल गया घर का सामानःइस पर दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जलती हुई झोपड़ी में घुसकर दादी व पोती को सकुशल बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक पीड़ित वृद्धा दिव्यांग है. वहीं, आग से गृहस्थी का सामान और कुछ रुपए भी जल गये. घटना के समय परिजन सीतापुर दवाई लेने गए थे और कुछ खेतों में काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने दोनों बहादुर सिपाहियों की सराहना की है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट, अब कड़ी धूप में होगा ठंडक का एहसास

ABOUT THE AUTHOR

...view details