नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश का कहर जारी है, एयरपोर्ट के T-1 पर छित गिरने की घटना के बाद अब दिल्ली के 5 स्टार होटल हयाय रीजेंसी के एक शेड के गिरने की खबर आ रही है.राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फाइव स्टार हयात होटल में सोमवार देर रात ये हादसा हुआ. घटना 1 जुलाई सोमवार रात करीब 9 बजे की है, हयात होटल में ही ठहरे पति-पत्नी जब होटल मैं अपने कमरे की ओर जा रहे थे तो होटल के छत का एक हिस्सा गिर गया. जिसकी चपेट में पति-पत्नी आ गए इस घटना के बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया घायल पति पत्नी को नजदीकी अस्पताल में होटल प्रशासन की ओर से भर्ती करवाया गया और घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस थाना आरके पुरम में लगभग रात 8:56 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें छत गिरने और हयात होटल में रह रहे पति-पत्नी का घायल होने की सूचना मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि घायलो को पहले ही वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. घायलों की पहचान अमित जैन उम्र 42 वर्ष निवासी लुधियाना और उनकी पत्नी श्रीमती रेवा जैन उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का दौरा कर फोरेंसिक जांच की गई, होटल की छत गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. डीसीपी ने बताया कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना 1 जुलाई को हुई है. फिलहाल मामले में आगे की इन्वेस्टिगेशन जारी है.