दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु के येलहंका में दो नेपाली सुरक्षा गार्डों की हत्या, तीन लोग हिरासत में - TWO NEPALI SECURITY GUARDS MURDERED

बेंगलुरु के येलहंका न्यूटाउन के पास एक फैक्ट्री में तैनात दो नेपाली सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुटी है.

Two Nepali security guards murdered in Yelahanka, Bengaluru
बेंगलुरु के येलहंका में दो नेपाली सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2024, 6:19 PM IST

येलहंका (बेंगलुरु): बेंगलुरु के येलहंका न्यूटाउन के पास रविवार रात दो नेपाली सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह घटना येलहंका न्यूटाउन के पास बयालू बसवेश्वर मंदिर के पास एक फैक्ट्री में हुई. मारे गए सुरक्षा गार्ड की पहचान विक्रम (21) और सूरी (33) के रूप में की गई है, दोनों नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों हाल ही में फैक्ट्री में सुरक्षा कार्य में शामिल हुए थे. घटना के बारे में स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद येलहंका न्यूटाउन पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. इस संबंध में येलहंका न्यूटाउन पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है.

बताया जाता है कि फैक्ट्री खाली थी और विक्रम और सूरी उसकी रखवाली कर रहे थे. रविवार रात दोनों ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी. पार्टी शाम सात बजे शुरू हुई और संदेह है कि इसी दौरान दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ. आशंका है कि उनके साथ मौजूद लोगों ने लोहे की रॉड से मारपीट की और फिर भाग गए.

सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर कुछ लोगों के भागते हुए दृश्य कैद हुए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें - गुजरात के मोतीवाड़ा दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बेरहमी से गला घोंटकर करता था कत्ल

ABOUT THE AUTHOR

...view details