झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला समेत दो हार्डकोर नक्सली ढेर - TWO NAXALITES KILLED IN ENCOUNTER

बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है.

two-naxalites-killed-in-encounter-between-security-forces-and-naxalites-in-bokaro
पेंक नारायणपुर थाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 10:58 AM IST

बोकारो: जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के समीप जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. पुलिस मुख्यालय ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों के पास से एक-47 राइफल और इंसास बरामद किए गए हैं.

वहीं, मुठभेड़ के दौरान झारखंड पुलिस के दो जवान के भी घायल होने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बंसी गांव के समीप जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान बुधवार सुबह 5 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई. मुठभेड़ में दो नक्सलियों की गोली लगने से मौत हो गई.

वहीं, एक पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के तहत छानबीन में पुलिस टीम लगी हुई है. हमारे कुछ जवान भी घायल हुए हैं. हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ बताने से इनकार कर दिया. बता दें कि पुलिस ने मंगलवार शाम को एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:गुमला के जंगलों में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

रामगढ़ पुलिस ने एनकाउंटर क्राइम सीन का लिया जायजा, गिरफ्तार आकाश से ऑन द स्पॉट पूछे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details