झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

खूंटी में दो नाबालिग लड़कियों से रेप, मामले में दो युवक गिरफ्तार - Rape With Two Minor Girls In Khunti - RAPE WITH TWO MINOR GIRLS IN KHUNTI

Rape in Khunti. खूंटी में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दो युवकों ने मिलकर नाबालिग लड़कियों को हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-March-2024/jh-khu-1-rape-avb-jh10032_30032024211144_3003f_1711813304_1035.jpg
Rape With Two Minor Girls In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 10:32 PM IST

खूंटीःजिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र के डाड़ीगुटू मैदान के पीछे दो नाबालिग आदिवासी बच्चियों के साथ दो युवकों ने रेप किया है. नाबालिग लड़कियों के परिजनों की शिकायत पर मारंगहदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मारंगहदा थाना क्षेत के डाड़ीगुटू गांव निवासी लुकस टुटी और गोडविन टुटी शामिल है.

शुक्रवार देर शाम हुई थी घटना

परिजनों के आवेदन के अनुसार मारंगहदा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम नाच-गान का कार्यक्रम चल रहा था. जहां दोनों नाबालिग लड़कियां भी पहुंची थीं. शुक्रवार देर शाम नाच-गाना के बाद खाना खाने के बाद दोनों लड़कियां घर लौट रही थीं. इसी क्रम में दो युवक दोनों लड़कियों का पीछा करने लगे और जबरन दोनों लड़कियों को जंगल की तरफ ले गए. जहां दोनों युवकों ने नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया.

परिजनों के आवेदन पर थाने में केस दर्ज

घटना के बाद दोनों पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने दोनों पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया और जांचोपरांत दुष्कर्म के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

खूंटी डीएसपी ने की घटना की पुष्टि

खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम की है. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी शंकर कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णकांत मेहता और मारंगहदा थाना के सशत्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, फिर बनाई अश्लील वीडियो

Rape In Khunti: सात साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म, आरोपी पिता गिरफ्तार

खूंटी में 6 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, मेला देख कर लौटने के दौरान वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details