रामनगरः जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने 2 टाइगर को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर से देहरादून जू भेज दिया है. दोनों ही टाइगर को लोगों पर हमला करने के कारण हमलावर टाइगर के रूप में पहचान दी गई है. फिलहाल दोनों टाइगर अब देहरादून जू की शोभा बढ़ाएंगे.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सोमवार सुबह दो बाघों को देहरादून स्थित चिड़ियाघर भेजने की कार्रवाई की गई है. भेजने से पहले कॉर्बेट पार्क में बाघों के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई की गई. रिपोर्ट सही आने के बाद ही दोनों बाघों को देहरादून जू भेज दिया गया है. इसमें एक बाघ को कॉर्बट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज के अंतर्गत धनगढ़ी क्षेत्र से ट्रेंकुलाइज किया गया था. उक्त बाघ ने ढिकाला के पनोद क्षेत्र में कर्मचारी पर हमला किया था. जबकि दूसरे बाघ को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के दानीबंगार अल्मोड़ा क्षेत्र से ट्रेंकुलाइज किया गया था. दोनों ही बाघ नर हैं जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष है.