उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

जैश-ए-मोहम्मद दो आतंकियों को 7 साल की सजा, शाहनवाज यूपी में खड़ी कर रहा था फौज - JAISH E MOHAMMAD

एनआईए कोर्ट ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को सुनाई सजा, 2019 में एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से किया था गिरफ्तार

Etv Bharat
दो आतंकवादियों को सजा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 10:04 PM IST

लखनऊ:फरवरी 2019 में सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किए गए जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक को एनआईए कोर्ट ने मंगलवार को सात वर्ष की सजा सुनाई है. जम्मू कश्मीर के रहने वाले दोनों आतंकी पश्चिमी यूपी में रह कर जैश ए मोहम्मद के लिए भर्ती करते थे.

आईजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 22 फरवरी 2019 को सहारनपुर के देवबंद से दो आतंकी कुलगाम निवासी शाहनवाज अहमद तेली और पुलवामा निवासी आकिब मालिक को गिरफ्तार किया था. ये दोनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के लिए काम करते थे. दोनों देवबंद के एक मदरसे में बिना एडमिशन के ही पढ़ाई कर रहे थे. यहीं पर पश्चिमी यूपी के नौजवानों को बहका कर उन्हें जैश में एंट्री करवाते थे. आईजी के मुताबिक, शाहनवाज बम बनाने का एक्सपर्ट था.

जैश चीफ मसूद के डायरेक्ट संपर्क में था शाहनवाजःजानकारी के मुताबिक, शाहनवाज जैश प्रमुख अजहर मसूद के डायरेक्ट संपर्क में था. मसूद ने शाहनवाज अहमद तेली को पश्चिमी यूपी में जैश के संगठन को फैलाने की जिम्मेदारी दी थी. इसके तहत शाहनवाज यूपी और बिहार के नवयुवकों को जैश से जोड़ रहा था. शाहनवाज युवाओं को मसूद की तकरीरों के वीडियो दिखाया करता था. गिरफ्तारी के समय एटीएस को अहमद के मोबाइल से कई भड़काऊ वीडियो मिले थे. आईजी ने बताया मंगलवार को एनआईए एटीएस कोर्ट ने दोनों को सात वर्ष की कठोर सजा और 30 हजार रुपए अर्थदंड दिया है.

इसे भी पढ़ें-31 साल से फरार आतंकी जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार; देवबंद में 1993 में किया था बम धमाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details