जालौन:यूपी के जौलान जिले के कालपी कस्बे में दो जिगरी दोस्तों ने एक साथ आत्महत्या कर लिया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्तों ने पहले एक साथ ओशो के प्रवचन सुने उसके बाद 'मृत्यु ही सत्य है' लिखकर सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट किया. दोनो साथियों ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, एक साथ दो मौत होने से कस्बे में मातम सा पसर गया, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये पूरा मामला उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के मैदान की है. यहां मंगलवार की रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके के रहने मेडिकल संचालक अमन वर्मा उसके साथी आलमपुर के रहने वाले बालेन्द्र पाल ने कर्बला के मैदान में सुसाइड कर लिया. जिसमें बालेंद्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन इलाज मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया.
अमन ने मरने से पहले फोन पर लगाया था स्टेटस - मृत्यु ही सत्य है, दोनों अक्सर कर्बला के मैदान में जाते थे, मंगलवार रात को भी कर्बला के मैदान में जाकर ओशो के प्रवचन को सुना और उसके बाद यह आत्मघाती कदम उठाया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों युवकों में गहरी दोस्ती थी.