दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई एयरपोर्ट पर हादसा : कार की टक्कर से दो विदेशी समेत पांच लोग घायल, चालक गिरफ्तार - MUMBAI INTERNATIONAL AIRPORT

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल पर एक कार की टक्कर से पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mumbai International Airport
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (file photo-IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2025, 10:26 PM IST

मुंबई :मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के पार्किंग स्थल पर रविवार सुबह एक मर्सिडीज कार की टक्कर से दो विदेशियों सहित पांच लोग घायल हो गए. जांच में पता चला है कि पार्किंग क्षेत्र में चालक द्वारा ब्रेक दबाने के बजाय एक्सीलेटर पर पैर रखने के कारण यह दुर्घटना हुई. इस घटना में घायलों में चेक गणराज्य के दो नागरिक और हवाई अड्डे के तीन कर्मचारी शामिल हैं.

इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी जानकारी देत हुए बताया कि विदेशी नागरिकों का नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि हवाई अड्डे के कर्मचारियों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक कार का चालक एक यात्री को उतारने के लिए हवाई अड्डे पर आया था, लेकिन उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से यह हादसा टर्मिनल 2 के पार्किंग क्षेत्र में हुआ. सहार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय सोनवणे ने बताया कि इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कार चालक की पहचान नवी मुंबई निवासी परशुराम चिंचोलप्पा दादानवरे (34) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि दादानवरे ने कार के ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिसकी वजह से कार एयरपोर्ट गेट नंबर एक पर स्पीड ब्रेकर से आगे निकल गई. जांच के तहत वाहन को कब्जे में ले लिया गया है.

वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह सीएसएमआईए में टी2 के प्रस्थान क्षेत्र में एक चालक ने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया. इससे पांच लोग घायल हो गए. एयरपोर्ट की मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और प्राथमिक इलाज दिया गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- गुजरात में भीषण हादसा, त्र्यंबकेश्वर से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 7 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details