उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

महाकुंभ नाव हादसा: संगम में डूबे दो श्रद्धालुओं का 24 घंटे बाद कोई सुराग नहीं, माघी पूर्णिमा पर 2 लोगों को NDRF ने बचाया - MAHA KUMBH MELA 2025

देहरादून से एक परिवार के 6 और बेंगलुरु से तीन श्रद्धालु नाव से संगम स्नान करके वापस लौट रहे थे, तभी हुआ था हादसा

Etv Bharat
संगम में डूब रहे दो श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ ने बचाया. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 7:14 PM IST

प्रयागराजःमहाकुंभ में माघी पूर्णिमा से 1 दिन पहले मंगलवार को संगम में 9 श्रद्धालुओं को ले जा रही नाव पलट गई थी. जल पुलिस और NDRF के टीम ने 7 लोगों को बचा लिया था. जबकि दो श्रद्धालुओं का 24 घंटे बाद भी कोई नहीं सुराग लगा है. वहीं, बुधवार को माघी पूर्णिमा के दिन संगम पर स्नान के दौरान दो श्रद्धालु अचानक से डूबने लगे. दोनों को डूबता देखकर अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया. शोर सुनकर NDRF के जवानों ने गंगा में छलांग लगा दी और सकुशल बचा लिया गया.
नाव पर देहरादून और कर्टनाक के रहने वाले लोग सवार थेःजल पुलिस प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि करेली देहरादून निवासी महावीर प्रसाद, बृजलाल,सुरेश चंद्र, ललिता, उषा रानी व गीता देवी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे थे. नाव में इनके अलावा बेंगलुरु के रवि किरण अपने माता-पिता के साथ बोट क्लब से इस नाव पर सवार होकर संगम नोज पर पहुंचे थे. स्नान करने के बाद सभी श्रद्धालु मंगलवार को दोपहर 2 बजे लौट रहे थे. तभी नाव पर चढ़ने के दौरान एक श्रद्धालु का पैर फिसल गया. इसके बाद नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पलटते ही अफरा तफरी मच गई. मौके पर तैनात एनडीआरफ व जल पुलिस के गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा दी. 7 श्रद्धालुओं को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन दो लापता हो गए. सभी लोगों को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इनमें से महावीर प्रसाद और बृजलाल की हालत थोड़ी चिंताजनक थी ,लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. वहीं, लापता दो श्रद्धालुओं का 24 घंटे बीतने के बाद उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

NDRF की सतर्कता ने बचाई दो श्रद्धालुओं की जानःसंगम पर माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान अवधेश कुमार पटेल और श्याम नारायण अचानक तेज बहाव में बहने लगे. स्थित की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्मिकों ने बिना समय गंवाए नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दी. बहते हुए श्रद्धालुओं के पास पहुंचे तथा उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. एनडीआरएफ ने उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा (नोडल अधिकारी) ने बताया कि दोनों श्रद्धालुओं को जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया है. दोनों खतरे से बाहर हैं. केंद्रीय अस्पताल में दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details