दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन से गोल्ड तस्करी, ITBP के हत्थे चढ़ गए दो संदिग्ध, 108 किलो सोना बरामद - Gold Smuggling from china - GOLD SMUGGLING FROM CHINA

Gold Smuggling from china : चीन से गोल्ड तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर आर्मी ब्रिगेड ने आईटीबीपी की 21वीं बटालियन को तस्करों को पकड़ने के लिए भेज दिया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है...

Etv Bharat
चीन से गोल्ड तस्करी, ITBP के हत्थे चढ़ गए दो संदिग्ध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 10:12 PM IST

लेह:चीन से कई किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में लेह जिले के न्योमा सेक्टर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 21वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने जुर्सर के पीपी 54 के इलाके के पास संदिग्धों को पकड़ा. आरोपियों की पहचान स्टैनजिन डोर्ग्याल और त्सेरिंग चंबा के रूप में हुई है. आईटीबीपी के जवानों ने जब संदिग्धों से पूछताछ के बाद जांच की तो चौंक गए. जवानों ने आरोपियों के पास से 108 किलोग्राम सोना बरामद किया.

अधिकारियों ने खुलासा किया कि कई करोड़ रुपये मूल्य का सोना चीन से सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास कोयुल गांव के एक घर में छिपाकर रखा गया था. यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस के बीच एक संयुक्त प्रयास था. 15 सेक्टर के तहत स्थानीय रूप से तैनात आर्मी ब्रिगेड को सीमा पार से गोल्ड तस्करी संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी.

आर्मी ब्रिगेड को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने तुरंत आईटीबीपी की 21वीं बटालियन को मौके पर भेज दिया. जिसके बाद जवानों ने गोल्ड तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए गए सोने को बाद में आईटीबीपी मुख्यालय में भेज दिया गया है. वहीं, आईटीबीपी और पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:दुबई से मलाशय में छिपाकर ला रहे थे करोड़ों का सोना, खुफिया विभाग के हत्थे चढ़े 4 यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details